करसोग: हिमाचल प्रदेश में आपदा के मुश्किल दौर में लोग महंगाई का दंश झेलने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए मोदी सरकार में बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन से पहले गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम कर हिमाचल में करीब 23 लाख उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है. प्रदेश में गैस की नई कीमतें बुधवार यानी रक्षाबंधन के दिन से ही लागू हो गई हैं. लोगों को लंबे समय से गैस सिलेंडर की कीमतें कम होने का इंतजार था. ऐसे में रेट कम होते ही उपभोक्ताओं ने सिलेंडर रिफिल करवाने शुरू कर दिए हैं.
इस रेट पर जिलों में रिफिल होगा सिलेंडर: गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम हो गई है. ऐसे में अब सभी जिलों में 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की नई कीमतें भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. अब शिमला में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 948.50 रुपए है. पहले यही दाम 1148.50 रुपए सिलेंडर था. इसी तरह से बिलासपुर में 947.50 रुपए, चंबा में 957 रुपए, हमीरपुर में 945 रुपए, कांगड़ा में 955 रुपए, किन्नौर 950 रुपए, कुल्लू में 931.50 रुपए, मंडी में 952.50 रुपए, सिरमौर में 950 रुपए, सोलन में 931.50 रुपए व ऊना में गैस सिलेंडर अब 936.50 रुपए और लाहौल स्पीति में 948 रुपए में एलपीजी सिलेंडर रिफिल होगा.
आपदा में लोगों ने ली राहत की सांस: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन ने इस बार भारी तबाही मचाई है. बादल फटने की घटना, बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. इसी तरह से भारी बारिश की वजह से हजारों मकान जमींदोज हो गए हैं. सड़कें टूट जाने से कई इलाकों के जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गए हैं. आपदा के कठिन समय में लोगों को पाई-पाई बचाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम करने के फैसले से लोगों ने राहत की सांस ली है.