करसोग:उपमंडल के तहत चुराग में गैस सिलेंडर का वजन कम निकलने पर जनता भड़क गई है. मंगलवार को गैस सिलेंडर की डिलीवरी का दिन था, ऐसे में उपभोक्ताओं को गाड़ी से बिना वजन किए गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे थे. इस पर लोगों ने गैस एजेंसी के ठेकेदार से वजन करके सिलेंडर का वितरण करने की मांग की गई, लेकिन डिलीवरी देने आई गाड़ी में सिलेंडर का वजन करने के लिए कांटा नहीं रखा गया था. इस पर लोगों ने खुद ही साथ लगती दुकान से तराजू लाया और सिलेंडर का वजन किया. जनप्रतिनिधियों के मुताबिक सिलेंडर का वजन कम निकला.
सिलेंडर वितरण में धांधली का आरोप
चुराग पंचायत की प्रधान संतोष कुमारी और उप प्रधान चेतन शर्मा ने गैस वितरण में धांधली होने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम करसोग के गैस एजेंसी इंचार्ज को भी की गई है. जनप्रतिनिधियों ने इस तरह की लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. चुराग पंचायत की प्रधान संतोष कुमारी ने बताया कि गैस सिलेंडर का वजन कम आ रहा है. यह एक बहुत बड़ी धांधली है. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रशासन से भी बात की जा रही है.
सिलेंडर के वजन के लिए नहीं था कांटा