मंडी: प्रेम विवाह में कुंडली मिलान की अड़चन है तो चिंता मत कीजिए. देव समाज में आस्था रखते हैं तो अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आपको इस समस्या का समाधान मिलेगा.
कुंडली मिलान की अड़चन दूर कर बाला कामेश्वर देवता करवाते हैं प्रेम विवाह! बस माननी होगी ये शर्त - कुंडली मिलान
प्रेम विवाह में कुंडली मिलान की सभी अड़चनें दूर करते हैं ये देवता. मंडी शिवरात्री महोत्सव में दर्जनों जोड़ों के होते हैं प्रेम विवाह. बाला कामेश्वर देवता करवाते हैं प्रेम विवाह.
शास्त्रों में भी लोकाचार को श्रेष्ठ माना गया है. इसी के चलते प्रदेश और बाहरी राज्यों से भी देव बाला कामेश्वर बन्युरी के मंदिर में शादी करने पहुंचते हैं. मान्यता है कि देवता जिम्मेदारी लेकर कुंडली में मिलान में दोष होने के बावजूद भी शादी करवाते हैं. हालांकि ये शादी देव परंपरा और मान्यता के अनुसार मंदिर में ही करवानी पड़ती है.
देवता के पुजारी डोले राम ने बताया कि भाजपा के एक पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी अपनी दत्तक पुत्री की शादी यहां करवा चुके हैं. इसके अलावा देवता के मूल स्थान और पंचायत में मुर्गे का मांस और अंडे खाने पर भी प्रतिबंध है. माना यह भी जाता है कि जिन लोगों की शादी देवता करवाते हैं उन्हें भी उम्र भर के लिए अंडो और मुर्गे के मांस को त्यागना पड़ता है.