मंडी/करसोग: करसोग में शनिवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है. कई जगहों पर भूस्खलन, डंगे और पेड़ गिरने से करसोग से शिमला, करसोग मंडी और करसोग रामपुर मुख्य सड़कों समेत 29 रोड अवरुद्ध हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण एक रात में ही करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन को 82 लाख का नुकसान हुआ है. ये रिपोर्ट सरकार को भी भेज दी गई है. बता दें कि रविवार को जगह-जगह पर सड़कें अवरूद्ध होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है. जिस कारण कई लोग आधे रास्ते में फंस गए हैं और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने मुख्यों सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर 10 जेसीबी लगा दी है.
शिमला-करसोग मुख्य सड़क बंद
शिमला-करसोग मुख्य सड़क रविवार सुबह से ही बंद है. भूस्खलन होने के कारण शिमला और करसोग की ओर आने-जाने वाले सभी वाहन जगह-जगह पर बीच रास्ते में फंस गए हैं. शिमला-करसोग सड़क देवीदार, तत्तापानी के पास गोलू नाला, बसंतपुर और बखरोट के पास कंसाली नाला में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. करसोग डिवीजन के ज्यादातर संपर्क मार्ग भी भूस्खलन से बंद हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-पहाड़ों में आसमानी कुदरत का कहर जारी, कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली NH बहा