यूपी में फिर योगी राज, दो डिप्टी सीएम बने, नये चेहरों को मिली जगह तो कुछ मंत्रियों की हुई छुट्टी:उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद (Yogi Adityanath takes oath as CM) की शपथ ली है. इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Swearing in Ceremony) में पीएम मोदी सहित कई मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, देश के तमाम दिग्गज नेताओं व बड़ी हस्तियों के बीच योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली.यहां पढ़ें पूरी खबर...
प्रशासन का मिला 'आदेश' : रिक्शे पर 'सवार' होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ:छत्तीसगढ़ के एक कोर्ट में आज भगवान शिव की पेशी (Lord Shiva appears in court in Chhattisgarh) हुई. यह सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन सच यही है कि अवैध कब्जे को लेकर भगवान शिव कोर्ट में हाजिर हुए. दरअसल, तहसील कोर्ट ने पिछले दिनों 10 लोगों को नोटिस थमाया था. इन 10 लोगों में शिव मंदिर कहुआकुंडा वार्ड क्रमांक 25 रायगढ़ के नाम से भी नोटिस भेजा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
AAP देश की 'एंटी हिंदू, एंटी इंडिया' पार्टी, कांग्रेस से निकले नेताओं को दे रही पनाह: तेजस्वी सूर्या:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. इसी सिलसिले में सोलन में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना (tejasvi surya allegations on Aam Aadmi party) साधा. तेजस्वी सूर्या ने ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आम आदमी पार्टी आज कांग्रेस से बाहर निकले नेताओं को 15 देकर एक पार्टी खड़ी कर रही है जो कि एक एंटी हिंदू, एंटी इंडिया पार्टी है.' यहां पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब के बाद हिमाचल नहीं बनेगा प्रयोगशाला, एकजुटता से आगे बढ़ने का सोनिया गांधी ने दिया संदेशः कुलदीप राठौर:दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ हाईलेवल बैठक के बाद हिमाचल लौटे हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आगामी नगर निगम और विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. राठौर ने कहा कि पंजाब के नतीजों के बाद हिमाचल को प्रयोगशाला की तौर पर इस्तेमाल नहीं हो सकता है. इस तरह की दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की भी कोई मंशा नहीं है. हाईकमान का भी इसको लेकर कोई विचार नहीं है, बल्कि हाईकमान के स्पष्ट निर्देश हैं कि एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ा जाए. पंजाब की पुनरावृति हिमाचल में नहीं होगी यह तय है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की मांग, पार्टी चिन्ह पर हों नगर निगम शिमला के चुनाव:कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी ने सरकार से नगर निगम शिमला के चुनाव (Municipal Corporation Shimla elections) पार्टी चिन्ह पर करवाने की मांग की है. दोनों दलों का आरोप है कि राज्य सरकार ने इससे पहले सोलन,पालमपुर धर्मशाला और मंडी नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाए थे तो शिमला नगर निगम के चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाने से सरकार क्यों डर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...