धर्मपुर/मंडीःएसडीएम कार्यलय धर्मपुर में 19 फरवरी को गाड़ियों के लाइसेंस के लिए ट्रायल होने हैं. इसके लिए ट्रायल देने वालों को टोकन जारी होते हैं. जिन्हें टोकन जारी होते हैं उनसे ही ट्रायल लिया जाता है और उसके बाद उनका लाइसेंस बनता है.
एसडीएम कार्यलय के बाहर टोकन लेने वालों की लंबी कतार
इसी को लेकर वीरवार को एसडीएम कार्यालय में टोकन लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए एसडीएम सुनील वर्मा स्वयं मौके पर पंहुचे. एसडीएम ने कर्मचारियों को आदेश जारी किए कि वह जल्दी कार्य करें और लोगों को भी इसमें शामिल करें ताकि भीड़ और ज्यादा न बढ़े.
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखने की अपील
एसडीएम सुनील वर्मा ने उपस्थित लोगों से भी आग्रह किया वह कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी बनाकर रखें और मुंह में मास्क लगाकर रखें. उन्होंने कहा कि जो लोग यहां उपस्थित हुए है उनको टोकन मिलेंगे और उन्होंने कर्मचारियों को भी आदेश जारी किये कि वह लोगों की भीड़ को जल्दी निपटाएं.
250 लोगों को जारी किए गए टोकन
इस दौरान 250 लोगों को टोकन जारी किये गए हैं और कलस्वाई ग्रांउड में 19 फरवरी को यह ट्रायल होगा. उन्होंने ट्रायल देने आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वह ट्रायल के दौरान अपने साथ ज्यादा लोगों को न लाएं. उन्होंने कहा कि समयानुसार ट्रायल शुरू हो जाएगा और जिन लोगों को टोकन जारी किए हैं उन सबके ट्रायल लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें