सुंदरनगर: मंडी जिला में बस चालकों द्वारा मनमाने तरीके से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सवारियों को उतारने व चढ़ाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. सुंदरनगर पुलिस द्वारा शहर से गुजरने वाले एनएच-21 पर बसों के लिए स्थान चिन्हित कर दिए हैं.
ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर किशन कुमार नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर शहर में बसों से सवारियां चढ़ाने व उतारने के लिए पांच स्थान चिन्हित किए गए हैं. इनमें ललित चौक,एसबीआई-पैट्रोल पंप चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक, सिनेमा चौक व पुराना बस स्टैंड पर बस बाक्स चिन्हित कर दिए गए हैं.