हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में खड्ड के किनारे मिला जिंदा मोर्टार, पुलिस टीम मौके पर - एसपी मंडी गुरदेव शर्मा

मंडी के बल्ह में मिला जिंदा मोर्टार. कड़ी मशक्कत करने के बाद भी इस मोर्टार को डिफ्यूज नहीं किया जा सका. गुरुवार सुबह इसे सेना के हवाले किया जाएगा.

मोर्टार

By

Published : Aug 28, 2019, 10:46 PM IST

मंडीः जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले रत्ती गांव के पास खड्ड के किनारे एक जिंदा मोर्टार मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. मोर्टार पर जंग लग चुकी है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मोर्टार काफी पुराना है, लेकिन इसके अंदर विस्फोटक पदार्थ अभी पूरी तरह से सक्रिय हैं जिस कारण खतरा बना हुआ है.

बल्ह में खड्ड के किनारे मिला जिंदा मोर्टार

स्थानीय लोगों को रात करीब 8 बजे जब यह मोर्टार खड्ड के किनारे दिखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बल्ह थाना पुलिस को दी. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस जिंदा मोर्टार को अपने कब्जे में ले लिया और एसपी मंडी को इसकी सूचना दी. एसपी मंडी के निर्देशों पर एएसपी मंडी पुनीत रघु बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

कड़ी मशक्कत करने के बाद भी इस मोर्टार को डिफ्यूज नहीं किया जा सका. मोर्टार काफी पुराना होने के कारण इसे डिफ्यूज करने में परेशानी आ रही है. इसे खुले आसमान में नीचे बम बास्केट के बीच रखा गया है और इसके चारों ओर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. गुरुवार सुबह इसे सेना के हवाले किया जाएगा.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मोर्टार अभी जिंदा है और इसे डिफ्यूज़ नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि यह मोर्टार कहां से आया इसकी जांच की जाएगी. मोर्टार पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं जिससे यह पहचान की जा सके कि मोर्टार कहां का है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details