हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राशन की दुकान से पुलिस ने पकड़ी 'लाल परी', मामला दर्ज - करियाना की दुकान से देसी शराब

प्रदेश पुलिस ने मंडी जिला के करसोग में गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब की 36 बोतले बरामद की है. पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

देसी शराब की खेप बरामद

By

Published : Sep 1, 2019, 11:55 PM IST

करसोग: प्रदेश में पुलिस के नशा तस्करों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने महेंडी के जौग गांव में एक करियाना की दुकान से देसी शराब की 36 बोतलें बरामद की हैं. पुलिस ने अवैध रूप से रखी हुई देसी शराब को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.


दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार थाना के एएसआई बलबीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे. इस दौरान किसी व्यक्ति ने जोंग गांव में करियाना की दुकान में अवैध शराब रखे जाने की सूचना दी. जिसके आधार पर पुलिस ने दुकान में दबिश दी. पुलिस ने तलाशी के दौरान दुकान से देसी शराब बरामद की.


डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details