हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय बाद सीएमओ कार्यालय भवन में लोगों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा, प्रदेश सरकार से मिली मंजूरी - Lift in CMO office of Mandi Zonal Hospital

40 साल पहले बने जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में करीब 20 लाख की लागत से लिफ्ट सुविधा शुरू की जाएगी. लिफ्ट लगने से दिव्यांगों और बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

CMO office building of Zonal Hospital Mandi
मंडी सीएमओ कार्यालय भवन में लिफ्ट होगी शुरू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 6:17 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के दूसरे सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में नई लिफ्ट की सुविधा मिलने जा रही है. जानकारी के अनुसार, करीब 20 लाख की लागत से इस लिफ्ट को यहां लगाया जाएगा. लिफ्ट के लिए प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सामान भी यहां पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते से कंपनी लिफ्ट का काम शुरू कर देगी.

दरअसल, सीएमओ कार्यालय परिसर में ओपीडी और अन्य प्रशासनिक कार्यालय भी है. ऐसे में यहां मरीज सहित अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लिफ्ट लगने से जहां अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी सुविधा मिलेगी. वहीं, दिव्यांगों और बुजुर्गों का भी लिफ्ट से आना जाना आसान हो जाएगा. इस भवन में चल रहे ईसीजी कक्ष को अन्य जगह स्थानांतरित करने पर वहां नए सिरे से लिफ्ट लगाई जाएगी. इससे पहले जोनल अस्पताल के एमएस भवन, सर्जिकल, ऑर्थो और ऑपरेशन थिएटर भवन, एमसीएच भवनों में लिफ्ट सुविधा मिल चुकी है.

'ईसीजी कक्ष को ऑर्थो ओपीडी के पास स्थानांतरित कर यहां करीब 20 लाख की लागत से लिफ्ट सुविधा शुरू की जाएगी. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान भी यहां पहुंच गया है.':- के भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडी

बता दें कि अभी तक केवल सीएमओ कार्यालय भवन बिना लिफ्ट से चल रहा था. हालांकि करीब 40 साल पहले बने इस भवन के शुरू होने पर यहां लिफ्ट सुविधा थी, जोकि खराब होने पर बंद कर दी गई थी. मौजूदा समय में इस भवन के प्रथम तल में सरकारी लैब, मेडिसिन, मनोचिकित्सक ओपीडी सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय चल रहे हैं. दूसरी मंजिल पर दंत ओपीडी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी कार्यालयों सहित विभाग के कार्यालय चल रहे हैं. जबकि तीसरी मंजिल पर सभागार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और विभागीय कार्यालय हैं. जहां रोजाना अपने कार्य करवाने के लिए हजारों लोगों को सीढियां चढ़कर आना पड़ रहा है. अब शीघ्र ही भवन में लिफ्ट सुविधा शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:ब्रिटिशकाल में 1852 में बनी सुरंग की जगह अब 47.36 करोड़ की नई टनल, सीएम ने किया लोकार्पण, सुरंग में दिखेगी हिमाचली संस्कृति

ABOUT THE AUTHOR

...view details