हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संयुक्त कार्यालय सरकाघाट में असुविधाओं का आलम, 1 साल से बंद पड़ी है लिफ्ट

मंडी जिले के सरकाघाट में संयुक्त कार्यालय सरकाघाट में लिफ्ट की सुविधा 1 साल के लिए बंद पड़ी है. इस वजह से ऑफिस के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कोरोना के चलते पिछले साल यह लिफ्ट बंद कर दी गई थी लेकिन अब तक इसे दोबारा शुरू नहीं किया गया है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 7, 2021, 3:27 PM IST

मंडी: संयुक्त कार्यालय सरकाघाट में लोगों को ऊपरी मंजिलों पर स्थित कार्यालयों में आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल लिफ्ट की सुविधा कोरोना काल में बंद कर दी गई थी जिसे अभी तक बहाल नहीं किया गया है.सबसे अधिक कठिनाई दिव्यांगों और बुजुर्ग लोगों को होती है.

दिव्यांग लोगों और बुजुर्गों को हो रही परेशानी

लोगों का कहना है कि कोरोना के चलते पिछले साल यह लिफ्ट बंद कर दी गई थी लेकिन अब तक इसे दोबारा शुरू नहीं किया गया है. अब जब सभी सेवाएं बहाल हो चुकी हैं, तो इस लिफ्ट को क्यों‌ नहीं बहाल किया जा रहा है. दिव्यांग कल्याण संघ का कहना है कि कई कामों से दिव्यांग और बुजुर्ग रोजाना संयुक्त कार्यालयों में आते हैं. ऐसे में उनको तीसरी और चौथी मंजित तक जाने में कई सिढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं जो बहुत मुश्किल हो जाता है.

जल्द चालू करवा दी जाएगी लिफ्ट- एसडीएम

तहसीलदार और एसडीएम के कार्यालय तीसरी और चौथी मंजिल पर हैं इसलिए वहां तो लोगों का सबसे अधिक आना जाना रहता है. सरकाघाट क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस लिफ्ट को जल्द से जल्द चला दिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके. वहीं एसडीएम जफर इकबाल ने कहा कि लोगों की दिक्कतों को देखते हुए लिफ्ट को जल्द ही चालू करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बजट में पुरानी पेंशन बहाल न होने पर मुखर हुए SMC कर्मचारी संघ, DC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details