करसोग: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है. करसोग प्रशासन संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों को घर-द्वार तक जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने की एक अनूठी पहल शुरू की है.
जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी जीवन रक्षक दवाइयां
दूरदराज क्षेत्रों में बहुत से गरीब लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास बीमारी की हालत में अस्पताल पहुंचने के लिए टैक्सी तक का किराया नहीं होता. वहीं, जीवन रक्षक दवाइयां खरीदने के लिए लोगों को घरों से कई किलोमीटर पैदल सफर करने पर दवा दुकान तक पहुंचना पड़ता है. ऐसे में इन लोगों को दवाइयां खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में करसोग प्रशासन ने घर-द्वार मुफ्त जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने का निर्णय लिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मरीज को देखने के लिए बनाई गई आइसोलेशन टीमों के माध्यम से दवाइयां जरूरत के हिसाब से दी जाएंगी.