हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में करसोग प्रशासन की अनूठी पहल, जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाई जाएगी जीवन रक्षक दवा - घर तक पहुंचाई जाएगी जीवन रक्षक दवा

करसोग प्रशासन संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों को घर-द्वार तक जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने की एक अनूठी पहल शुरू की है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि होम आइसोलेशन को ट्रैक करने के लिए बनाई गई टीमों के माध्यम से घर-द्वार पर ही जीवन रक्षक दवाइयां दी जाएंगी. अगर किसी के पास घर पर ऐसी दवाइयां हैं जो प्रयोग नहीं हो रही है तो वे इन दवाओं को जरूरतमंदों के लिए डोनेट कर सकते हैं.

फोेटो

By

Published : May 13, 2021, 7:33 AM IST

Updated : May 13, 2021, 7:57 AM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है. करसोग प्रशासन संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों को घर-द्वार तक जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने की एक अनूठी पहल शुरू की है.

जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी जीवन रक्षक दवाइयां

दूरदराज क्षेत्रों में बहुत से गरीब लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास बीमारी की हालत में अस्पताल पहुंचने के लिए टैक्सी तक का किराया नहीं होता. वहीं, जीवन रक्षक दवाइयां खरीदने के लिए लोगों को घरों से कई किलोमीटर पैदल सफर करने पर दवा दुकान तक पहुंचना पड़ता है. ऐसे में इन लोगों को दवाइयां खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में करसोग प्रशासन ने घर-द्वार मुफ्त जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने का निर्णय लिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मरीज को देखने के लिए बनाई गई आइसोलेशन टीमों के माध्यम से दवाइयां जरूरत के हिसाब से दी जाएंगी.

वीडियो

प्रशासन ने सभी लोगों से की से दवाइयां डोनेट करने की अपील

प्रशासन ने सभी लोगों सहित समाजसेवियों व दवा विक्रेताओं से दवाइयां डोनेट करने की अपील की है. इसके लिए एसडीएम कार्यालय सहित जगह जगह पर बॉक्स लगाए गए हैं, जहां पर लोग इन बॉक्स में दवाओं को डाल सकते हैं. प्रशासन की इस पहल पर दवा विक्रेताओं सहित कई लोगों मे तारीफ की है और दवा डोनेट करने के लिए आगे भी आए हैं. ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रशासन की ये मुहिम रंग लाने लगी है.

एसडीएम ने की अपील

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि होम आइसोलेशन को ट्रैक करने के लिए बनाई गई टीमों के माध्यम से घर-द्वार पर ही जीवन रक्षक दवाइयां दी जाएंगी. अगर किसी के पास घर पर ऐसी दवाइयां हैं जो प्रयोग नहीं हो रही है तो वे इन दवाओं को जरूरतमंदों के लिए डोनेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-शिमला: मशहूर कलाकार नीरज सूद ने साहित्य कला संवाद में अभिनय के लेकर दिए ये टिप्स

Last Updated : May 13, 2021, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details