सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में वन विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां क्षेत्र में पहले भी कई बार तेंदुओं द्वारा हमला करने की वारदातें होने के बावजूद विभाग द्वारा एहतियातन कोई कदम नहीं उठाते हुए लोगों की जान को लगातार खतरे में डाला जा रहा है.
ताजा मामले में बीती देर रात मंडी जिले के सुंदरनगर नगर परिषद के चांगर वार्ड में दो तेंदुए लगभग दो घंटे तक रिहायशी इलाके में घुसे रहे. जिससे दहशत का माहौल बना रहा. वहीं, तेंदुओं की मौजूदगी एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पहले भी तेंदुओं द्वारा खूब आतंक मचाया जा चुका है
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी क्षेत्र में तेंदुओं द्वारा खूब आतंक मचाया जा चुका है. इसको लेकर कई बार वन विभाग को भी शिकायत की गई है, लेकिन आज दिन तक विभाग द्वारा कोई ठोस कदम इस ओर उठाया नहीं गया है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि चांगर क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 400 के करीब है और तेंदुओं द्वारा बार-बार अपनी मौजूदगी जाहिर करवाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है. वहीं, लोगों ने क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे तेंदुओं को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरे लगाने की मांग की है.