सुंदरनगर:मंडी जिले के सुंदरनगर में मंगलवार को तेंदुआ दिखाई दिया. जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर की पोस्ट ऑफिस के पास बीबीएमबी कॉलोनी में यह तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुए की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तेंदुआ सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर घूमता हुआ दिखाई दिया. तेंदुआ दिखने के बाद बीबीएमबी कॉलोनी सहित आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.
पिंजरा लगाने की मांग:क्षेत्र की पार्षद रक्षा धीमान ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुआ बेखौफ होकर घूमता दिखाई दिया. उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की,ताकि उसे जल्दी पकड़कर लोगों के भय को खत्म किया जा सके. बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार लोगों को तेंदुआ दिखाई दिया है. लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है.
पकड़ने के प्रयास शुरू किए गए:वन मंडल अधिकारी सुभाष पराशर ने बताया कि शिकायत मिली थी. पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा. इस दिशा में प्रयासों को तेज किया गया है, ताकि लोगों को जल्द राहत दी जा सके.