हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर की BBMB कॉलोनी में दिखा तेंदुआ, CCTV में तस्वीरें कैद

आज सुबह सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी में तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया. तेंदुए के घूमने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. (leopard seen in sundernagar )

सुंदरनगर की BBMB कॉलोनी में दिखा तेंदुआ
सुंदरनगर की BBMB कॉलोनी में दिखा तेंदुआ

By

Published : Feb 14, 2023, 1:42 PM IST

सुंदरनगर की BBMB कॉलोनी में दिखा तेंदुआ

सुंदरनगर:मंडी जिले के सुंदरनगर में मंगलवार को तेंदुआ दिखाई दिया. जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर की पोस्ट ऑफिस के पास बीबीएमबी कॉलोनी में यह तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुए की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तेंदुआ सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर घूमता हुआ दिखाई दिया. तेंदुआ दिखने के बाद बीबीएमबी कॉलोनी सहित आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

पिंजरा लगाने की मांग:क्षेत्र की पार्षद रक्षा धीमान ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुआ बेखौफ होकर घूमता दिखाई दिया. उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की,ताकि उसे जल्दी पकड़कर लोगों के भय को खत्म किया जा सके. बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार लोगों को तेंदुआ दिखाई दिया है. लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है.

पकड़ने के प्रयास शुरू किए गए:वन मंडल अधिकारी सुभाष पराशर ने बताया कि शिकायत मिली थी. पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा. इस दिशा में प्रयासों को तेज किया गया है, ताकि लोगों को जल्द राहत दी जा सके.

पांवटा में दिखी टाइगर की जोड़ी:वहीं, बता दें कि रविवार को पांवटा के जंगल में टाइगर देखा गया. सोमवार सुबह जब वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा तो दो जगह टाइगर के पंजों के निशान मिले. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एक टाइगर के पैर 10 सेंटीमीटर तो दूसरे के पैर के निशान 8 सेंटीमीटर है. वन विभाग इस दिशा में जांच कर रहा है. वहीं, सिरमौर जिले में 20 दिन के अंदर दूसरी बार टाइगर देखा गया है.

हिमाचल में टाइगर न के बराबर:बता दें कि हिमाचल में टाइगर की संख्या न के बराबर है. पांवटा साहिब ही ऐसी जगह है जहां पडो़सी राज्य उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से टाइगर की आने से इंकार नहीं किया जा सकता. जिले में टाइगर की जोड़ी ने वन विभाग के साथ ही टाइगर प्रेमियों में भी उत्साह भर दिया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में दिखी जंगल के राजा टाइगर की जोड़ी, पांवटा में फुटप्रिंट लेकर जांच कर रहा वन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details