हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के रिहायशी इलाके में तेंदुए की धमक, लोगों ने वन विभाग से की जल्द पकड़ने की मांग

मंडी जिले के सुंदरनगर में रियाशी इलाके में सरेआम तेंदुआ घूमता नजर आने से लोगों में दहशत का माहौल है. तेंदुआ एक घर के आंगन में प्रवेश कर गया. दौरान घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.

Leopard appears in Sundernagar
सुंदरनगर के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ.

By

Published : May 30, 2023, 5:47 PM IST

रिहायशी इलाके में तेंदुए की धमक

मंडी:नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर 6 बौहट के रिहायशी इलाके में तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया. रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. इलाके में तेंदुआ एक घर के आंगन में जा घुसा. इस दौरान उसका वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले भी क्षेत्र में तेंदुए को देखा गया था. अब फिर से क्षेत्र में तेंदुआ सक्रिय हो गया है. जिसके कारण लोगों को अपनी और बच्चों की जान का खतरा सता रहा है. लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है.

तेंदुए को देखने के बाद लोगों में दहशत ता माहौल: स्थानीय निवासी राधा कृष्ण शर्मा ने बताया बीते शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे एक तेंदुआ दीवार फांद कर उनके घर के आंगन में आ घुसा और बहुत देर तक आंगन में घूमता रहा. तेंदुए के आंगन में घूमने का पूरा मामला घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. उन्होंने बताया तेंदुए के सरेआम घूमने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. क्योंकि अक्सर आंगन में बच्चे खेल रहे होते हैं. रिहायशी इलाका होने के कारण यहां पर लोगों की आवाजाही भी अधिक रहती है. जिसके चलते हमेशा अनहोनी का डर बना रहता है. राधा कृष्ण शर्मा ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.

नगर परिषद सुंदरनगर के बौहट वार्ड का मामला:वहीं, वनमंडल के अधिकारी सुभाष पराशर ने बताया कि विभाग को लोगों से रिहाशी इलाके में तेंदुआ घुसने की शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया क्षेत्र में जल्द से जल्द पिंजरा लगाया जाएगा और तेंदुए को पकड़ने का पूरा प्रयास किया जाएगा. ताकि कोई भी अनहोनी इलाके में न घटित हो.

ये भी पढ़ें:सराज के जंजैहली में तेंदुए का भय, लोगों ने की वन विभाग से पकड़ने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details