मंडी: जिला मंडी के गोहर उपमंडल में चैलचौक पंचायत के नेहरा गांव में नव निर्मित पानी के टैंक में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर गोहर पुलिस और वन मंडल नाचन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.
वन परिक्षेत्राधिकारी नाचन पीयूष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टेक सिंह निवासी नेहरा को सिंचाई टैंक में मृत तेंदुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना उसने पुलिस और वन विभाग को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों का टैंक के पास हजूम उमड़ पड़ा.