हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोहर में पानी के टैंक में मृत मिला तेंदुआ, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Leopard found dea

गोहर उपमंडल में चैलचौक पंचायत के नेहरा गांव में नव निर्मित पानी के टैंक में तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है. टेक सिंह निवासी नेहरा को सिंचाई टैंक में मृत तेंदुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना उसने पुलिस और वन विभाग को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

dead leopard in gohar mand

By

Published : Sep 20, 2019, 9:55 PM IST

मंडी: जिला मंडी के गोहर उपमंडल में चैलचौक पंचायत के नेहरा गांव में नव निर्मित पानी के टैंक में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर गोहर पुलिस और वन मंडल नाचन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.

वन परिक्षेत्राधिकारी नाचन पीयूष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टेक सिंह निवासी नेहरा को सिंचाई टैंक में मृत तेंदुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना उसने पुलिस और वन विभाग को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों का टैंक के पास हजूम उमड़ पड़ा.

वीडियो.

एसएचओ गोहर संजीव कुमार और वन परिक्षेत्राधिकारी नाचन पीयूष शर्मा ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को टैंक से बाहर निकाला. पीयूष शर्मा ने बताया कि तेंदुआ कैसे पानी के टैंक में गिरा इस बारे में वन विभाग पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा करेगा.

वहीं, एसएचओ ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में तेंदुए के रात के अंधेरे में खुले सिंचाई टैंक में गिरने का मामला हो सकता है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में अब गाड़ी पार्क करने के लगेंगे पैसे, वाहन चालको कों जेब करनी होगी ढीली

ABOUT THE AUTHOR

...view details