हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: 'नरभक्षी' तेंदुए से भिड़ गई बुजुर्ग, महिला ने चटा दी धूल - लौंगणी पंचायत

धर्मपुर में खेतों में घास काट रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. महिला ने बहादुरी से तेंदुए का सामना करते हुए उसे भगा दिया. तेंदुए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया है.

leopard-attack-on-old-woman
फोटो.

By

Published : Jun 15, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 10:48 PM IST

मंडी/धर्मपुर:उपमंडल की लौंगणी पंचायत के हुक्कल में घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. महिला ने भी तेंदुए का डटकर मुकाबला किया. महिल के साहस के आगे तेंदुआ भाग खड़ा हुआ.

दरअसल हुक्कल गांव की बुजुर्ग महिला बर्फी देवी गांव की महिलाओं के साथ खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. खेतों में घास काटने के दौरान तेंदुए ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला ने भी तेंदुए के आगे हार नहीं मानी. महिला ने तेंदुए पर हाथ में पकड़ी दराटी से वार करना शुरू कर दिया. इसके साथ महिला ने जोर से शोर मचा दिया. महिला का शोर सुनकर आस पास घास काट रहे लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने तेंदुए और महिला को आपस में भिड़ते हुए देखा.

महिला को पहुंचाया अस्पताल

मौके पर पहुंचे लोग बुजुर्ग महिला की मदद के लिए दौड़े. लोगों का आता देख तेंदुआ भाग खड़ा हुआ. तेंदुए के हमले से महिला लहूलुहान हो चुकी थी. लोगों ने फौरन एंबुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया. महिला की हिम्मत की तारीफ हर जगह हो रही है.

तेंदुए को पकड़ने की मांग

मामले की सूचना वन विभाग और पुलिस को दे दी गई है तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से गुहार लगाई ताकि कोई तेंदुए का शिकार ना बने.

ये भी पढ़ें:मिशन 2022: शिमला में BJP कोर ग्रुप की बैठक, पार्टी के सीनियर नेता रहेंगे मौजूद

Last Updated : Jun 15, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details