मंडी/धर्मपुर:उपमंडल की लौंगणी पंचायत के हुक्कल में घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. महिला ने भी तेंदुए का डटकर मुकाबला किया. महिल के साहस के आगे तेंदुआ भाग खड़ा हुआ.
दरअसल हुक्कल गांव की बुजुर्ग महिला बर्फी देवी गांव की महिलाओं के साथ खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. खेतों में घास काटने के दौरान तेंदुए ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला ने भी तेंदुए के आगे हार नहीं मानी. महिला ने तेंदुए पर हाथ में पकड़ी दराटी से वार करना शुरू कर दिया. इसके साथ महिला ने जोर से शोर मचा दिया. महिला का शोर सुनकर आस पास घास काट रहे लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने तेंदुए और महिला को आपस में भिड़ते हुए देखा.
महिला को पहुंचाया अस्पताल