मंडी:हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन और सीएम व डिप्टी सीएम के चयन के बाद अब मंत्रिमंडल को लेकर जबरदस्त लॉबिंग चली हुई है. हर कोई चाह रहा है कि उसे मलाईदार महकमे मिले, लेकिन आज हम आपको दो ऐसे मलाईदार महकमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका कार्यभार संभालने के बाद अधिकतर नेताओं की राजनीतिक चुनावी पारियां ही समाप्त हो गई. यह दो महकमे हैं स्वास्थ्य और आबकारी एवं कराधान. यहां हम यह भी स्पष्ट कर दें कि इन विभागों को एडिशनल तौर पर या फिर सीएम के पास रहने का हम जिक्र नहीं कर रहे, बल्कि विशेषकर विभागीय मंत्री बनने का ही हवाला दे रहे हैं. हमने इस संदर्भ में वर्ष 1998 से लेकर अब तक के आंकड़े जुटाए हैं क्योंकि उससे पहले के अधिकतर नेता अब राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. (Health and Excise and Taxation dept in Himachal)
इकलौते नड्डा ही बच पाए, प्रवीण शर्मा फिर लौटकर नहीं आए-1998 से लेकर 2003 तक भाजपा और हिविकां की गठनबंधन की सरकार थी. इस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे जगत प्रकाश नड्डा. ये इकलौते ऐसे शख्स हैं जो इस विभाग को संभालने के बाद दोबारा चुनाव भी जीते और फिर केंद्र में मंत्री बनने के बाद राजनीति में संगठन के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए हैं. इसी सरकार में आबकारी एवं कराधान मंत्री थे स्व. प्रवीण शर्मा. प्रवीण शर्मा मंत्री रहते अपना चुनाव हारे और उसके बाद फिर कभी चुनावी राजनीति में वापिस नहीं लौट पाए.
रंगीला राम राव का समाप्त हुआ राजनीतिक सफर-वर्ष 2003 से 2007 तक वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार रही. इस सरकार में पहले स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व चंद्रेश कुमारी ने संभाला लेकिन बाद में उनसे यह मंत्रालय ले लिया गया और तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने इसका कार्यभार संभाले रखा. चंद्रेश कुमारी भी इसके बाद प्रदेश की राजनीति में नजर नहीं आई और जोधपुर से सांसद चुनी गई. इसी सरकार में आबकारी एवं कराधान मंत्री थे मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के विधायक रंगीला राम राव. रंगीला राम राव ने 2007 में मंत्री रहते चुनाव लड़ा और हार गए. 2012 में भी रंगीला राम राव को हार का सामना करना पड़ा और फिर कभी चुनावी राजनीति में नहीं लौट पाए.