करसोग:उपमंडल करसोग में प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज के प्रचार में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष के सबसे अधिक निशाने पर रहे. उन्होंने जयराम पर तंज कसा कि भले ही रिश्तेदार अच्छे न हों, लेकिन पड़ोसी हमेशा अच्छा होना चाहिए पर करसोग का तो दुर्भाग्य है कि पड़ोसी भी अच्छा नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सुनामी चल रही है और दस दिन बाद हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जिससे जयराम सरकार का सूर्य अस्त होने वाला है. ऐसे में महेश राज की गाड़ी चुनाव के बाद सचिवालय और विधानसभा के बाहर खड़ी होगी, जिसने भी इसमें चढ़ना है वो चढ़ जाएं. उन्होंने कहा कि करसोग और कांग्रेस का चोली दामन का साथ है. जिस दिन कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट होगी करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा. (Mukesh Agnihotri on BJP) ( Mukesh Agnihotri in karosg)
इसी तरह से पिछले चुनाव में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस केंद्रीय विद्यालय के खोलने की घोषणा की थी, कांग्रेस की सरकार बनते केंद्र पर दवाब बनाकर उसे भी खोला जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पांच सौ रुपए की सीमेंट की बोरी बिक रही है. सरिया का भाव 9 हजार प्रति क्विंटल है. इस पर भाजपा सरकार ने गरीब जनता की रसोई पर भी टैक्स लगा दिया.