हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माफिया के चंगुल में सरकार, खुले में घूम रहे हैं दलाल: मुकेश अग्निहोत्री

विधानसभा उप चुनावों और मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा हर तरह के माफियाओं से सरकार घिर चुकी है. उन्होंने सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच की भी मांग उठाई.

Leader of opposition mukesh agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Jul 27, 2021, 7:35 PM IST

मंडी: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of opposition mukesh agnihotri) ने मंडी में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार माफिया के चंगुल में है और दलाल खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी में जो दलाल हैं उनका भी सभी को पता है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर आंखों से काली पट्टी उतार कर देखें, और जनता को गुमराह करना बंद करें.

मुकेश अग्निहोत्री (mukesh agnihotri) ने कहा कि खनन माफिया, शराब माफिया, दवाई माफिया, वन माफिया, ट्रांसफर माफिया और ठेकेदार माफिया सहित सभी प्रकार के माफियाओं से सरकार घिर चुकी है. सीएम का यह बयान कि उनकी सरकार पर अभी तक कोई आरोप नहीं लगा, हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष को कुर्सी छोड़नी पड़ी और स्वास्थ्य मंत्री को उनके पद से हटा दिया गया. उन्होंने कहा विभाग के अधिकारी पर भी कार्रवाई करनी पड़ी. इससे स्पष्ट पता चलता है कि सरकार के अंदर भ्रष्टाचार पूरी तरह से हावी है और मुख्यमंत्री इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

वीडियो.

इतना ही नहीं मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट (CM Jairam Thakur dream project) प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम निश्चित समय अवधि में अपने सपने को पूरा क्यों नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग भी उठाई है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब परिवार के सदस्य आत्महत्या की बात को इंकार कर चुके हैं तो मुख्यमंत्री को चाहिए कि मामले की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करें. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता भी यह जानना चाहती है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि की मौत आखिर कैसे हुई है.

ये भी पढ़ें:पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर

इससे पूर्व मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी और गंगू राम मुसाफिर सहित अन्य नेताओं ने मंडी संसदीय क्षेत्र के नेताओं के साथ बंद कमरे में व्यक्तिगत रूप से मुलाकातें की और लोकसभा के उपचुनाव को लेकर उनकी राय जानी. उन्होंने कहा कि नेताओं की राय पर सारी रिपोर्ट बनाकर पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें:माता नैना की वार्षिक जाग में दिखा दैवीय शक्ति का चमत्कार, दहकते अंगारों पर कूदे माता की चेलियां व चेले

ABOUT THE AUTHOR

...view details