हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यवस्था परिवर्तन नहीं तमाशा बन कर रह गई है कांग्रेस सरकार: जयराम ठाकुर - सांसद प्रतिभा सिंह पर जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की बातें करती है, लेकिन उनके फैसलों के चलते आज कांग्रेस की सरकार तमाशा बन कर रह गई है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 25, 2023, 2:58 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार बार-बार प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की बातें करती है, लेकिन उनके फैसले और बिना तथ्यों की बयानबाजी से कांग्रेस की सरकार एक तमाशा बन कर रह गई है. वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जिन संस्थानों को अकारण बंद किया है, उनकी बहाली के लिए भाजपा आने वाले समय में आंदोलन करेगी और ऐसे कुछ मामले कोर्ट में भी दायर किए गए हैं.

शनिवार को मंडी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जुबानी हमले बोलते हुए पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस परंपरा और व्यवस्था को बदलने की बात प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं, वह व्यवस्था पूरे भारत में है और हिमाचल में भी यही परंपरा बीते 50 वर्षों से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में प्रदेश में बंद किए गए संस्थानों के खिलाफ भाजपा आंदोलन करेगी और ऐसे कई मामलों की शिकायत माननीय अदालत में भी की गई है.

उन्होंने कहा कि जिस सरकार में एडवाइजर भी कैबिनेट रैंक के हों, डिप्टी सीएम हों तो ऐसे में कांग्रेस का प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का अलाप महज एक तमाशा बन कर रह गया है. जयराम ठाकुर ने बताया कि पूर्व की सरकार ने जितने भी विकास कार्यों को शुरू किया तो उसके लिए बजट का प्रावधान पहले से ही किया गया था. जबकि कांग्रेस कार्यकाल के भी अधूरे कार्यों को भाजपा सरकार ने पूरा किया.

उन्होंने बताया कि सीएम मंडी के एयरपोर्ट को बिना बजट बता रहे हैं, लेकिन उसमें पूर्व सरकार के समय में बहुत सा कार्य पूरा हो चुका है. भाजपा सरकार ने इसके लिए 1 हजार करोड़ रुपय का प्रावधान भी किया है और अब जल्द ही इसकी अंतिम डीपीआर बनकर तैयार होगी और उनका ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश की वर्तमान सरकार भी इसमें सहयोग करेगी.

वहीं, मंडी में शिवधाम के निर्माण की आवश्यकता को लेकर सांसद प्रतिभा सिंह के द्वारा की गई टिप्पणी के सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सांसद प्रतिभा सिंह को मंडी शहर के पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार की इतनी ही फिक्र है तो वह राशि मुहैया करवाएं और मंदिरों का सही रखरखाव करवा कर पुण्य कमाएं.

ये भी पढ़ें:Holi March 2023: पांवटा में महिलाएं खेलेंगी हर्बल कलर से होली, गांव-गांव किया जा रहा तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details