मंडी: हिमाचल प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार बार-बार प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की बातें करती है, लेकिन उनके फैसले और बिना तथ्यों की बयानबाजी से कांग्रेस की सरकार एक तमाशा बन कर रह गई है. वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जिन संस्थानों को अकारण बंद किया है, उनकी बहाली के लिए भाजपा आने वाले समय में आंदोलन करेगी और ऐसे कुछ मामले कोर्ट में भी दायर किए गए हैं.
शनिवार को मंडी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जुबानी हमले बोलते हुए पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस परंपरा और व्यवस्था को बदलने की बात प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं, वह व्यवस्था पूरे भारत में है और हिमाचल में भी यही परंपरा बीते 50 वर्षों से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में प्रदेश में बंद किए गए संस्थानों के खिलाफ भाजपा आंदोलन करेगी और ऐसे कई मामलों की शिकायत माननीय अदालत में भी की गई है.
उन्होंने कहा कि जिस सरकार में एडवाइजर भी कैबिनेट रैंक के हों, डिप्टी सीएम हों तो ऐसे में कांग्रेस का प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का अलाप महज एक तमाशा बन कर रह गया है. जयराम ठाकुर ने बताया कि पूर्व की सरकार ने जितने भी विकास कार्यों को शुरू किया तो उसके लिए बजट का प्रावधान पहले से ही किया गया था. जबकि कांग्रेस कार्यकाल के भी अधूरे कार्यों को भाजपा सरकार ने पूरा किया.