मंडी:कीतरपुर से मनाली तक बन रहा फोरलेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश वासियों के लिए बड़ा तोहफा है. यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आज इस प्रोजेक्ट पर हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों का अवलोकन करने के उपरांत कही. इन टनलों को हाल ही में यातायात के लिए खोला गया है.
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बनने से न सिर्फ सामरिक दृष्टि से सेना को लाभ पहुंचेगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन कारोबार में भी चार चांद लगेंगे. स्थानीय लोगों के जीवन में भी इससे परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन का आग्रह किया गया है और इसका कार्य पूरा होते ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. यह प्रधानमंत्री की तरफ से प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा तोहफा होगा.