हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

थुनाग कोर्ट परिसर में वकीलों का धरना, थुनाग को रेगुलर सिविल कोर्ट बनाने की मांग - सिविल कोर्ट थुनाग

थुनाग को रेगुलर सिविल कोर्ट बनाने की मांग को लेकर थुनाग कोर्ट परिसर में वकीलों ने सोमवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि सराज की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए थुनाग में सिविल कोर्ट बनाया जाए. (Lawyers protest in Thunag Court) (Demand to make Thunag a regular civil court)

Lawyers protest in Thunag Court
Lawyers protest in Thunag Court

By

Published : Apr 4, 2023, 10:19 AM IST

सराज:सराज विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र सिविल कोर्ट थुनाग रेगुलर कोर्ट से एक सप्ताह सर्किट कोर्ट को तब्दील करने पर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बाबत थुनाग वकीलों ने पिछले दस दिनों से अपना काम काज ठप्प रखा है .जिससे सराज विधानसभा के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना कर दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

सोमवार को बार एसोसिएशन थुनाग के सभी सदस्य इसके विरोध में धरने पर बैठ गए और थुनाग को फिर से सिविल कोर्ट की बनाने की मांग रखी. बार एसोसिएशन थुनाग के सदस्य हेम सिंह ठाकुर ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने तहसील थुनाग, सब तहसील छतरी एवं लोगों को सुविधा देने के लिए इस सिविल कोर्ट का शुभारंभ किया था. सराज विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति बहुत दयनीय है. ऐसे में सभी बार एसोसिएशन के सदस्य सोमवार को एक दिन के सांकेतिक धरने पर बैठे है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ाएंगे.

बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता नरेश ठाकुर ने कहा कि 27 जनवरी 2021 को चीफ जस्टिस एल नारायण स्वामी के अलावा न्यायधीश सुरेश्वर ठाकुर, प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल अशोक शर्मा अतिरिक्त महाधिवक्ता नंद लाल की मौजूदगी में थुनाग में सिविल कोर्ट का शुभारंभ किया गया था. लेकिन उच्च न्यायालय द्वारा इसे बदल कर सर्किट कोर्ट को माह में केवल सिर्फ एक सप्ताह कोर्ट में बदल‌ दिया है. जिसका विरोध किया जा रहा है.

थुनाग को रेगुलर सिविल कोर्ट बनाने की पैरवी करते हुए बार एसोसिएशन के सचिव कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सराज की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए थुनाग में सिविल कोर्ट बनाया जाए. अधिवक्ता हेम सिंह ठाकुर कहा कि इस बाबत हमारा एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मिलेंगे. इस मौके पर थुनाग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित कुमार ठाकुर सचिव कुलदीप ठाकुर सदस्य हेम सिंह नरेश ठाकुर नारायण सिंह ठाकुर के अलावा अन्य सभी अधिवक्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सियासी प्रभाव से मनपसंद स्टेशनों पर नियुक्ति चाह रहे थे फार्मासिस्ट, हाई कोर्ट ने सिखाया अनूठा सबक

ABOUT THE AUTHOR

...view details