हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रिब्यूनल बंद करने के विरोध में वकीलों का धरना जारी, सरकार से फैसले पर पुनर्विचार की मांग - प्रोटेस्ट

मंडी क्षेत्रीय ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन ने ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले के विरोध में अपना धरना दूसरे दिन भी जारी रखा. इस दौरान वकीलों ने सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. एसोसिएशन ने सरकार से मांग रखी है कि हमारी मांग पर पुनर्विचार किया जाए.

सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करते अधिवक्ता.

By

Published : Jul 11, 2019, 6:37 PM IST

मंडी: बीते बुधवार को मंडी ट्रिब्यूनल क्षेत्रीय बार ने सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश प्रशासन प्राधिकरण को बंद करने के निर्णय के बारे में बैठक की गई. बैठक में सरकार द्वारा ट्रिब्यूनल के बंद करने से आम जनता व वकीलों को होने वाली समस्याओं के बारे चर्चा की गई. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि 13 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिलकर इस निर्णय पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया जाएगा. इस फैसले में धर्मशाला बार के सदस्य भी साथ रहेंगे.

वीडियो.

मंडी और धर्मशाला व शिमला एचपी एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उन्हें कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं से अवगत करवाएंगे और ट्राइबल में लंबित पड़े होने के कारण आने वाली समस्याओं से भी अवगत करवाएंगे. इस दौरान सीएम से अनुरोध किया जाएगा कि वह अपने कैबिनेट के इस निर्णय पर पुनः विचार करें और प्रशासनिक प्राधिकरण को बंद करने की बजाय और सुदृढ़ किया जाए ताकि घर द्वार पर आम कर्मचारियों को सस्ता व त्वरित न्याय मिल सके.

इसके अलावा जिला मंडी से हजारों कर्मचारियों के माननीय प्राधिकरण में लंबित है. अगर यह प्राधिकरण बंद किया गया तो इन हजारों कर्मचारियों को लेने के लिए बसों की जांच करनी पड़ेगी और हाईकोर्ट के लिए मजबूर होना पड़ेगा. बता दें कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने ट्रिब्‍यूनल बंद करने का फैसला लिया है, जिसे लेकर वकील विरोध जता रहे हैं और इसे लेकर पुन: विचार करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details