मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर लखदाता पीर मंदिर धनोटू में देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने मंदिर के बाहर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक ताले तोड़ने में सफल नहीं हो पाए. वहीं,घटना की पूरी वारदात साथ लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार घटना का पता उस समय चला जब शुक्रवार सुबह सीसीटीवी कैमरा वाली दुकान का मालिक हर रोज की तरह सीसीटीवी कैमरा को ऑन कर चैक कर रहा था.उसी समय देर रात हुई वारदात का वीडियो हाथ लग गया, जिसे देख दुकानदार के होश उड़ गए.