हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज देवता माधो राय की अंतिम शाही जलेब के साथ शिवरात्रि महोत्सव का समापन, बारिश के कारण फैली अव्यवस्था - aachrya devvart

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का सोमवार को राज देवता माधो राय की अंतिम शाही जलेब के साथ समापन हो गया. अंतिम जलेब में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिरकत की.

अंतिम जलेब में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की शिरकत

By

Published : Mar 11, 2019, 8:31 PM IST

मंडीः देव और मानस के मिलन के प्रतीक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का सोमवार को राज देवता माधो राय की अंतिम शाही जलेब के साथ समापन हो गया. हालांकि बारिश के चलते इसमें कई देवी देवता शिरकत नहीं कर सके.

अंतिम जलेब में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की शिरकत

बारिश के कारण जलेब में अव्यवस्था फैल गई और घुड़सवार पुलिस की टुकड़ी पीछे ही रह गई और देवता तथा देवलू आगे निकल गए. बारिश की वजह से जलेब का क्रम पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया. करीब 2 बजे राज देवता माधो राय के मंदिर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पूजा अर्चना कर जलेब का शुभारंभ किया.

अंतिम जलेब में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की शिरकत

राज देवता माधो राय की अगवानी में यह शाही जलेब निकली. राज देवता माधो राय की पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंडी के आराध्य देवता बाबा भूतनाथ के मंदिर में भी शीश नवाया. जलेब में शामिल देवी देवताओं ने शहर की परिक्रमा करते हुए बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भर कर जलेब में शिरकत की. जलेब करीब सवा 3 बजे ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पहुंची. यहां पर मौजूद लोगों को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने संबोधित किया. राज्यपाल ने ध्वजा अवरोहण कर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन की आधिकारिक घोषणा भी की.

वहीं सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित शिवपाल ने कहा कि बारिश के चलते कुछ देवी देवताओं ने जलेब में शिरकत नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details