हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चेतावनी: 4 से 5 अक्तूबर तक खोले जाएंगे लारजी बांध के गेट, ब्यास नदी के किनारे न जाएं लोग - himachal pradesh hindi news

लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए 4 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से 5 अक्तूबर सुबह 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जायेंगे. जिस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. वहीं, प्रशासन ने आम लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि इस दौरान ब्यास नदी के किनारे ना जाएं.

Larji dam gates will be opened from 4 to 5 October
फोटो.

By

Published : Oct 3, 2020, 8:16 PM IST

मंडी:लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए 4 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से 5 अक्तूबर सुबह 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जायेंगे. जिस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. वहीं, प्रशासन ने आम लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि इस दौरान ब्यास नदी के किनारे ना जाएं.

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बांध से गाद की निकासी के लिए 4 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से 5 अक्तूबर सुबह 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जायेंगे. जिस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. उन्होंने आम लोगों व पर्यटकों से अपील की कि इस दौरान ब्यास नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए एहतियात बरतें और नदी के किनारे न जाएं.

उन्होंने लारजी पन विद्युत परियोजना प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि वे इस दौरान लोगों तथा पर्यटकों को विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा ब्यास नदी के समीप न जाने बारे जागरूक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details