धर्मशाला: भाषा संस्कृति विभाग कांगड़ा ने स्वर्णिम हिमाचल जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के अतरंग सभागार में किया गया. जिसमें मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में जिला कांगडा के विभिन्न क्षेत्रों के सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की.
हमारी संस्कृति के परिचायक लोकनृत्य
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि लोकनृत्य हमारी संस्कृति के परिचायक हैं और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए यह जरूरी है कि हम लोकनृत्यों से अपनी युवा पीढ़ी को अवगत करवाएं, तभी हमारी समृद्ध परंपरा व संस्कृति आगे बढ़ सकती है. कार्यक्रम में जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
जिला भाषा अधिकारी बोले