हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में लोक नृत्य प्रतियोगिता का किया आयोजन, सरस्वती स्वर संगम को मिला प्रथम स्थान - himachal update

भाषा-संस्कृति विभाग कांगड़ा नें स्वर्णिम हिमाचल जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया. मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि लोकनृत्य हमारी संस्कृति के परिचायक हैं और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए यह जरूरी है कि हम लोकनृत्यों से अपनी युवा पीढ़ी को अवगत करवाएं, तभी हमारी समृद्ध परंपरा व संस्कृति आगे बढ़ सकती है.

folk dance competition in Kangra
folk dance competition in Kangra

By

Published : Feb 24, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 9:42 PM IST

धर्मशाला: भाषा संस्कृति विभाग कांगड़ा ने स्वर्णिम हिमाचल जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के अतरंग सभागार में किया गया. जिसमें मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में जिला कांगडा के विभिन्न क्षेत्रों के सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की.

हमारी संस्कृति के परिचायक लोकनृत्य

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि लोकनृत्य हमारी संस्कृति के परिचायक हैं और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए यह जरूरी है कि हम लोकनृत्यों से अपनी युवा पीढ़ी को अवगत करवाएं, तभी हमारी समृद्ध परंपरा व संस्कृति आगे बढ़ सकती है. कार्यक्रम में जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

वीडियो.

जिला भाषा अधिकारी बोले

जिला भाषा अधिकारी कांगड़ा सुरेश राणा ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित निर्णायक मंडल, कलाकारों तथा गणमान्यों का आभार व्यक्त किया.

प्रतियोगिता में सरस्वती स्वर संगम रहा प्रथम स्थान पर

प्रतियोगिता में सरस्वती स्वर संगम धर्मशाला ने प्रथम व कांगड़ा लोक कला मंच धर्मशाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर धौलाधार सांस्कृतिक दल बड़ोल व स्वर सागर म्यूजिकल अकादमी गग्गल रहे. इस अवसर पर डॉ. गौतम व्यथित शर्मा, रेखा शर्मा प्रवक्ता संगीत व सतीश ठाकुर प्रवक्ता संगीत ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें:जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने धर्मशाला में निकाली रैली, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Last Updated : Feb 24, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details