हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड से मनाली-चंडीगढ़ NH पर दरकी पहाड़ी, सैकड़ों लोग फंसे - लैंडस्लाइड से एनएच बंद

लैंडस्लाइड से मनाली-चंडीगढ़ NH पर दरकी पहाड़ी, सैकड़ों लोग फंसे

By

Published : Feb 13, 2019, 9:35 AM IST

मंडी: मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बुधवार सुबह एक बार फिर औट के पास पहाड़ी दरक गई जिससे मनाली-चंडीगढ़ एनएच बंद हो गया. घटना में फोरलेन काम पर लगी एक मशीन दब गई है.

landslide

गनीमत ये रही कि मशीन में कोई सवार नहीं था. जानकारी के अनुसार औट के शनि मंदिर के पास सुबह ही अचानक पहाड़ी दरकने से कई चट्टानें सड़क पर आ गईं. जिससे एनएच पूरी तरह बंद हो गया. हालांकि सूचना मिलने पर यहां जेसीबी तैनात कर दी है, लेकिन एनएच खुलने को घंटों लग सकते हैं. ऐसे अब सारा ट्रैफिक कटौला होकर कुल्लू भेजा रहा है. यहां पहाड़ी बार-बार दरकने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस मौके पर फंसे वाहनों को निकालने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली जा रही कई बसें लैंडस्लाइड के कारण ट्रैफिक में फंसी हैं और इन बसों में सैकड़ों यात्री सवार हैं जिन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
एसएचओ औट पुलिस थाना यशवंत ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details