मंडी:मंगलवार रात कोचंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 5 मील के पास को भूस्खलन हो गया. इसके चलते मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया.आज सुबह मार्ग को खोलने की संभावना जताई गई है. हाईवे पर मलबा आने के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. फोरलेन कंपनी ने भूस्खल की सूचना प्रशासन को दी. कुछ लोग वीडियो में भूस्खलन की तस्वीरों को कैद करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
भूस्खलन होने पर भागते नजर आए लोग:जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को पांच मिल के पास अचानक से पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा हाइवे पर आ गया, जिस कारण हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों ने इस दौरान भागकर अपनी जान बचाई और तस्वीरों को कैमरों में कैद कर लिया. इसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. हाईवे के बंद होने के कारण सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति रही और वाहन दोनों और फंस गए.