हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन: आज सुबह 10 बजे तक खुलेगा मार्ग

By

Published : Apr 12, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 7:48 AM IST

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन होने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद है.आज सुबह 10 बजे तक खुलने की बात जिम्मेदारों ने कही है. (Landslide on Chandigarh-Manali National Highway)

चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे  पर भूस्खलन
चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन

चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन

मंडी:मंगलवार रात कोचंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 5 मील के पास को भूस्खलन हो गया. इसके चलते मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया.आज सुबह मार्ग को खोलने की संभावना जताई गई है. हाईवे पर मलबा आने के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. फोरलेन कंपनी ने भूस्खल की सूचना प्रशासन को दी. कुछ लोग वीडियो में भूस्खलन की तस्वीरों को कैद करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

भूस्खलन होने पर भागते नजर आए लोग:जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को पांच मिल के पास अचानक से पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा हाइवे पर आ गया, जिस कारण हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों ने इस दौरान भागकर अपनी जान बचाई और तस्वीरों को कैमरों में कैद कर लिया. इसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. हाईवे के बंद होने के कारण सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति रही और वाहन दोनों और फंस गए.

चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन

ट्रैफिक को पहले रोक दिया गया था: फोरलेन कार्य कर रही कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि खतरे को पहले ही भांप लिया गया था. इस जगह पर कार्य में लगी मशीन पर कर्मचारियों को पहले ही हटा दिया गया था और ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था.

प्रशासन को सूचित किया गया: कमल गौतम ने बताया जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को भी इस बारे में सूचित किया गया है. एसपी सौम्या ने आने -जाने वाले पर्यटकों से अपील की गई है कि सड़क खुलने तक वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटोला-बजोरा और पंडोह-गोहर रास्ते का प्रयोग करें. वहीं, आज सुबह यानी बुधवार 10 बजे तक हाईवे को खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :चार मील के पास भूस्खलन होने से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बाधित

Last Updated : Apr 12, 2023, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details