मंडी: बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत खणी में मनरेगा कार्य के दौरान भूस्खलन होने से दो महिलाएं घायल हो गई. महिलाओं को कड़ी मशक्कत के बाद कर बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी भेजा गया.
स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच तेज राम ने बताया कि महिलाएं जब धारठा-मलोरधार रास्ते के निर्माण का कार्य कर रही थी तो अचानक साथ लगती जमीन धंस गई और दोनों महिलाएं मलबे की चपेट में आ गई.
बता दें कि एक महिला मलबे में बुरी तरह से फंस गई थी, जिसे मजदूरों ने काफी मशक्कत कर बाहर निकाला. घायल अवस्था में अन्य मजदूरों ने दोनों महिलाओं को सीएचसी बालीचौकी पहुंचाया. बाली चौकी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.