हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा कार्य के दौरान हुआ भूस्खलन, मलबे की चपेट में आने से 2 महिलाएं घायल

धारठा-मलोरधार रास्ते के निर्माण का कार्य करते समय अचानक साथ लगती जमीन धंस गई और दो महिलाएं मलबे की चपेट में आ गई. बाली चौकी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.

मनरेगा कार्य के दौरान हुआ भूस्‍खलन, मलबे की चपेट में आई दो महिलाएं

By

Published : Aug 8, 2019, 5:57 PM IST

मंडी: बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत खणी में मनरेगा कार्य के दौरान भूस्खलन होने से दो महिलाएं घायल हो गई. महिलाओं को कड़ी मशक्कत के बाद कर बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्‍पताल मंडी भेजा गया.

स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच तेज राम ने बताया कि महिलाएं जब धारठा-मलोरधार रास्ते के निर्माण का कार्य कर रही थी तो अचानक साथ लगती जमीन धंस गई और दोनों महिलाएं मलबे की चपेट में आ गई.

मनरेगा कार्य के दौरान हुआ भूस्‍खलन, मलबे की चपेट में आई दो महिलाएं

बता दें कि एक महिला मलबे में बुरी तरह से फंस गई थी, जिसे मजदूरों ने काफी मशक्कत कर बाहर निकाला. घायल अवस्था में अन्य मजदूरों ने दोनों महिलाओं को सीएचसी बालीचौकी पहुंचाया. बाली चौकी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.

महिलाओं के इलाज के लिए ग्रामीण किसान कामगार संगठन के अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य सन्तराम ने सम्बंधित विभाग से राहत राशि की मांग की है.

विकास खंड अधिकारी बाली चौकी चेत राम ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पंचायत सचिव को पूरी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए हैं. प्रभावित मजदूरों की मनरेगा एक्ट के तहत हर सम्भव सहायता की जाएगी.

ये भी पढ़े: रिकांगपिओ में ABVP का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details