हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पटड़ीघाट में दरकी पहाड़ी, चार घर बहे, कई पशु भी आए चपेट में आए, लोगों को किया गया शिफ्ट - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल के जिला मंडी की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के वार्ड जवाली में भारी भूस्खलन के कारण चार मकान, तीन गोशाला के साथ कई पशु बह गए. वहीं, लोगों को यहां से शिफ्ट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (sarkaghat landslide news).

sarkaghat landslide news
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पटड़ीघाट में दरकी पहाड़ी

By

Published : Aug 13, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 6:00 PM IST

सरकाघाट विधायक दिलीप ठाकुर

मंडी:पिछले तीन दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण मंडी जिले में हालात बदतर बने हुए हैं. बारिश के चलते जहां नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. वहीं, दर्जनों लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सरकाघाट की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के वार्ड जवाली में भारी भूस्खलन के कारण चार मकान, तीन गोशाला के साथ कई पशु बह गए. बीते रोज से ही यहां पर पहाड़ी लगातार दरक रही थी. जिसके चलते क्षेत्र के मझेहड़ व जवाली गांव को खाली करवाया जा रहा था.

वहीं, रविवार सुबह पूरी ही पहाड़ी दरक गई, जिसकी चपेट में चार घर आए हैं. इन सभी लोगों यहां से सुरक्षित निकालकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेड़ (पटड़ीघाट) में शिफ्ट किया गया है. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के कार्य में जुट गई. इसके अलावा राजकीय माध्यमिक पाठशाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला पटड़ीघाट भी भूस्खलन के कारण पूरी तरह जमीन में समा गया है.

लैंडस्लाइड के बाद सरकाघाट विधायक दिलीप ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिले. उन्होंने इस मौके पर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिलाया. विधायक दिलीप ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के चलते बीते रोज से यह पहाड़ी खिसक कर रही थी. जिसके चलते एहतियातन तौर पर पहले ही गांव के 100 लोगों की स्थानीय स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

वहीं, विधायक दिलीप ठाकुर ने कहा कि उनके क्षेत्र में भारी बारिश से अभी तक करोड़ों का नुकसान हो गया है. बावजूद इसके कुछ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचने के बजाय घरों में आराम फरमा रहे हैं. उन्होंने सरकार को जिला प्रशासन से यदि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-IGMC Shimla में रात को सोने आता था संदिग्ध, ऐसे हुआ खुलासा, पुलिस ले गई चौकी

Last Updated : Aug 13, 2023, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details