मंडी: मंडी जिले में भारी बारिश के कारण एक बार फिर चंडीगढ़ मनाली एनएच पर लैंडस्लाइड हुआ है. शनिवार सुबह 6 मील के पास पहाड़ी से अचानक चट्टानें गिरने लगी. बताया जा रहा कि जब लैंडस्लाइड हुआ उसी समय एक गाड़ी यहां से गुजर रही थी. ड्राइवर ने जैसे ही पहाड़ी से पत्थर गिरते देखे तो तुरंत फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी को रिवर्स गियर लगाकर पीछे कर लिया. जिससे बाल-बाल ड्राइवर की जान बची.
लैंडस्लाइड का डरावना मंजर: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर ड्राइवर जरा सा भी गाड़ी आगे बढ़ाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर मौजूद लोगों ने इस खौफनाक मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद से 6 मील के पास चंडीगढ़ मनाली एनएच पर पहाड़ी से पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं. यहां से गाड़ी लेकर निकलना अब खतरे से खाली नहीं है.
चंडीगढ़ मनाली एनएच पर लैंडस्लाइड:गौरतलब है कि लैंडस्लाइड के कारण 6 मील के पास एनएच बंद हो गया था. बारिश के बीच एनएच से मलबा हटाकर इसे आवाजाही के लिए बहाल किया गया. हालांकि इसके बाद कुछ वाहन यहां से गुजरे भी, लेकिन जैसे ही एक छोटा मालवाहक गुजरने लगा तो पहाड़ी पर लैंडस्लाइड शुरू हो गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को रिवर्स किया. इसके बाद ही देखते ही देखते पहाड़ी से पत्थरों का सैलाब हाईवे पर आ गया.