मंडी:जिला मंडी में बरसात की तबाही के बाद भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास आज और कल यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. 6 मील के पास आज सुबह करीब 5 बजे फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. पहाड़ी से मलबा आने के बाद हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है.
6 मील के पास के पास लैंडस्लाइड: गौरतलब है कि यह स्थान खतरनाक बन चुका है और यहां बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है. बीते कल भी काम कर रही मशीन पर बड़े-बड़े पत्थर आकर गिर गए थे. इसलिए अब जिला प्रशासन, पुलिस और एनएचएआई ने निर्णय लिया है कि हाईवे को दो दिनों तक यातायात के लिए बंद रखा जाएगा. इस दौरान खतरनाक बन चुके 6 मील के पास गिरे सारे मलबे को हटाने का कार्य किया जाएगा.
मंडी में 2 दिन बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली एनएच. 2 दिन बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली एनएच: 6 मील के पास हुई लैंडस्लाइड की जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आज दिन भर हाईवे को यातायात के लिए बंद रखा जाएगा. यदि मलबा हटाने का कार्य आज पूरा नहीं हुआ तो कल भी हाईवे को बंद रखा जा सकता है. सभी छोटे वाहनों को वाया गोहर-चैलचौक और वाया कटौला से भेजा जा रहा है. बड़े वाहनों को यहां से जाने की अनुमति नहीं है.
मंडी के 6 मील के पास लैंडस्लाइड. मंडी-कटौला-कुल्लू सड़क भी बंद: वहीं, मंडी कटौला कुल्लू सडक भी कमांद के पास पहाड़ी दरकने के बाद फिर से बंद हो गई है. यहां पर भी बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है. जिससे सड़क बार-बार बंद हो रही है. हालांकि इसे अगले दो-तीन घंटों में खोलने जाने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढे़ं:हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मशीनरी पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान