हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM के गृहजिला के जोनल अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी, अब 'जुगाड़' से मरीजों का इलाज करेंगे विशेषज्ञ - जयराम ठाकुर

स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में जारी किए आदेश

By

Published : Feb 13, 2019, 11:51 AM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के जोनल अस्पताल में लंबे अरसे बाद विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे. सप्ताह में 2 दिन नेरचौक मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर जोनल अस्पताल की ओपीडी में बैठेंगे और यहां पहुंच रहे मरीजों की जांच करेंगे. स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं.

बता दें कि सीएम के गृह जिला के जोनल अस्पताल में लंबे अरसे से डॉक्टर्स की कमी जूझ रहा था. विशेषज्ञ न होने से कई ओपीडी में ताले लटके हैं. हाल ही में यहां 5 डॉक्टर्स की तैनाती के आदेश हुए हैं, लेकिन अभी तक पदभार नहीं लिया है. जनता को पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए अब सप्ताह में 2 दिन मंडी ही विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे.

6 विशेषज्ञ डॉक्टर रोटेशन आधार पर अपनी सेवाएं देंगे. इनमें ईएनटी, साइकाइट्री, स्किन, गायनी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी शामिल हैं. वर्तमान में जोनल अस्पताल मंडी में मात्र 14 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब डेपुटेशन के तहत दो दिन यहां विशेषज्ञ डॉक्टर बैठने से मरीजों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं काटने होंगे.

सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक से विशेषज्ञ डॉक्टर्स को सप्ताह में 2 दिन जोनल अस्पताल में बैठने के आदेश स्वास्थ्य सचिव ने दिए हैं. इन आदेशों के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे और जोनल अस्पताल मंडी में रोगियों को सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details