हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दो महीने से वेतन नहीं मिलने पर भड़के मजदूर, कंपनी प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा - मंडी न्यूज

नागचला से मनाली के बीच निर्माणाधीन फोरलेन कार्य में लगी केएमसी कंपनी के खिलाफ मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा है. मंगलवार को सीटू के बैनर तले फोरलेन निर्माण में कार्यरत मजदूरों ने केएमसी कंपनी के खिलाफ हड़ताल कर विरोध जताया है.

labour protest outside KMC Company office
केएमसी कंपनी कार्यालय के बाहर मजदूरों ने दिया धरना

By

Published : Dec 17, 2019, 10:01 PM IST

मंडी:नागचला से मनाली के बीच निर्माणाधीन फोरलेन कार्य में लगी केएमसी कंपनी के खिलाफ मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा है. मंगलवार को सीटू के बैनर तले फोरलेन निर्माण में कार्यरत मजदूरों ने केएमसी कंपनी के खिलाफ हड़ताल कर विरोध जताया है.

मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी दो महीने से वेतन नहीं दे रही है. सीटू जिला सचिव राजेश कुमार ने कहा कि मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. निर्माणाधीन साइट पर कैंप में रहने का कोई प्रावधान नहीं है. मजदूरों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता है. सेफ्टी का भी कोई प्रावधान नहीं है. साथ ही मजदूरों के लिए कोई आई कार्ड भी नहीं है.

राजेश कुमार ने कहा कि मजदूरों का कोई ड्यूटी टाइम नहीं है. रविवार के दिन भी जबरदस्ती ड्यूटी ली जा रही है और ओवरटाइम भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को श्रम कानून के तहत वेतन और सुविधाएं देने की मांग की है.

इस दौरान सीटू नेताओं की केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रामजी राजेश्वर रेडी के साथ वार्त्ता भी हुई, लेकिन वह भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने इस बारे में चंडीगढ़ में केंद्रीय सहायक श्रम आयुक्त से फोन पर शिकायत की है और उन्होंने बुधवार को वार्ता के लिए बुलाया है. मीटिंग में चर्चा के बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को 'तोहफा', अन्नदाताओं को बांटे जा रहे हैं मुफ्त में बीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details