सुंदरनगर: कुमारी रीतू ने हिमाचल ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर सिविल जज बनी हैं. सुंदरनगर के घाडा-चतरोखड़ी से संबंध रखने वाली रीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों के साथ शिक्षकों को दिया है.
रीतू ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए निरंतर मेहनत करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है. वर्तमान में रीतू दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में लॉ टीचर हैं.
सुंदरनगर की बेटी कुमारी रितु बनी सिविल जज, बेटी की सफलता से परिजनों में खुशी
कुमारी रीतू ने हिमाचल ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर सिविल जज बनी हैं. सुंदरनगर के घाडा-चतरोखड़ी से संबंध रखने वाली रीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों के साथ शिक्षकों को दिया है.
कुमारी रीतू
रीतू ने दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की डिग्री की. इसके बाद उन्होंने एलएलएम की डिग्री हासिल की, जहां उन्हे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. रीतू के पिता प्रेम चंद पंजाब नेशनल बैंक में उच्च अधिकारी थे और माता रोशनी देवी एक गृहणी हैं. रीतू का छोटा भाई रजत सिन्हा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. बेटी की सफलता से परिजन बहुत खुश हैं.