हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या रही पंजाबी सिंगर कुलविंद्र बिल्ला के नाम, खूब झूमे दर्शक - Sundernagar Nalwar fair

पंजाबी सिंगर कुलविंद्र बिल्ला ने नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या में बांधा समा. खूब झूमे दर्शक.

By

Published : Mar 27, 2019, 4:44 AM IST

मंडी: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही. कुलविंद्र बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल गानों पर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया.

नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ किया गया. मेला समिति के चेयरमैन व एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अंतिम स्टार नाइट के मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को गमला और शॉल भेंट करके सम्मानित किया.

वहीं, इस दौरान अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details