मंडी: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही. कुलविंद्र बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल गानों पर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया.
नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या रही पंजाबी सिंगर कुलविंद्र बिल्ला के नाम, खूब झूमे दर्शक - Sundernagar Nalwar fair
पंजाबी सिंगर कुलविंद्र बिल्ला ने नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या में बांधा समा. खूब झूमे दर्शक.
नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ किया गया. मेला समिति के चेयरमैन व एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अंतिम स्टार नाइट के मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को गमला और शॉल भेंट करके सम्मानित किया.
वहीं, इस दौरान अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया.