हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के खिलाफ किसान सभा ने खोला मोर्चा, गांव-गांव जाकर लोगों को करेगी जागरूक - kisan sanyukt morcha

किसान सभा के राज्य सचिव ओंकार शाद ने बताया कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और अन्य मांगों को लेकर गांवों में जाएंगे और किसानों को जागरूक करेंगे. किसानों को बताया जाएगा कि किस तरह से तीन कृषि कानून खेती और किसानी को बर्बाद कर देंगे. इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी किसानों को जागरूक किया जाएगा.

किसान संयुक्त मोर्चा करसोग
किसान संयुक्त मोर्चा करसोग

By

Published : Mar 12, 2021, 12:47 PM IST

मंडी/करसोग: केंद्र सरकार के विरोध में किसान संयुक्त मोर्चा करसोग 15 मार्च को धरना प्रदर्शन करेगा. इसमें उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 200 किसान भाग लेंगे. करसोग में 3 मार्च को किसानों की एक बैठक हुई थी. जिसमें संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया था. ये किसान संयुक्त मोर्चा राज्य स्तर पर गठित कमेटी के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन करेगा.

यह है मुख्य मांगें

मुख्य तौर पर किसानों को स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करना और इसे कानूनी दर्जा देना, बिजली कानून में किए जा रहे संशोधन को रद्द करना शामिल है. इसके अलावा उपमंडल में भी मुख्य दिक्कतों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा. जैसे करसोग में दूध का समर्थन मूल्य 40 रुपये लीटर करना और सेब का समर्थन मूल्य 50 रुपये तय करना आदि शामिल है, ताकि किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके.

वीडियो.

गांव-गांव तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

किसान सभा के राज्य सचिव ओंकार शाद ने बताया कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और अन्य मांगों को लेकर गांवों में जाएंगे और किसानों को जागरूक करेंगे. किसानों को बताया जाएगा कि किस तरह से तीन कृषि कानून खेती और किसानी को बर्बाद कर देंगे. इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी किसानों को जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें:कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह

पढ़ें:शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details