करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के अंतर्गत करसोग में किसान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिसमें सोम कृष्ण को कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, कार्यकारिणी का महासचिव प्यारे लाल को चुना गया है. किसान कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी में कुल 30 पदाधिकारी चुने गए हैं. यह किसान कांग्रेस कार्यकारिणी प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की किसानों के हितों में चलाई योजनाओं का प्रसार-प्रचार करेंगे. इससे पूर्व किसान कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी विशेष तौर पर उपस्थित रहे.
कार्यकारिणी में इनको मिली जिम्मेदारी: किसान कांग्रेस कार्यकारिणी में कुल 30 कार्यकर्ताओं को स्थान मिला है. जिसमें अध्यक्ष सोम कृष्ण, महासचिव प्यारे लाल वर्मा, उपाध्यक्ष लाल चंद, केहर सिंह, सतपाल, महेंद्र सिंह, जय राम सूर्यवंशी व वीरेंद्र कपिल को बनाया गया है. वहीं, महामंत्री का जिम्मा मोहन लाल, लीलाधर, खुशी राम, रामकृष्ण व प्रेम सिंह को सौंपा गया है. कार्यकारिणी में 7 सचिव भी बनाए गए हैं. जिसकी जिम्मेवारी सुरेश कुमार, राम लाल ठाकुर, कपिल देव ललित कुमार, वीरचंद, घनश्याम व महेंद्र ठाकुर को सौंपी गई है. वहींं, पदमा नंद को सलाहकार व खेमचंद को कोषाध्यक्ष चुना गया है. इसके अतिरिक्त मोहन लाल, टिकम, रमेश कुमार, देवकी नंद, यशवंत, घनश्याम, अश्वनी और चेतराम को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.