हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में किसान कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन, सोम कृष्ण को अध्यक्ष और प्यारे लाल वर्मा को महासचिव की सौंपी कमान - Himachal News

जिला मंडी के तहत करसोग में किसान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिसमें सोम कृष्ण को अध्यक्ष और प्यारे लाल को महासचिव चुना गया है. ये नवगठित किसान कांग्रेस कार्यकारिणी प्रदेश में सुक्खू सरकार की किसान हितों की योजनाओं का प्रसार-प्रचार करेगी. पढ़ें पूरी खबर....(Kisan Congress executive Formation in Karsog)

Kisan Congress executive Formation in Karsog
करसोग में किसान कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन

By

Published : Apr 2, 2023, 3:18 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के अंतर्गत करसोग में किसान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिसमें सोम कृष्ण को कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, कार्यकारिणी का महासचिव प्यारे लाल को चुना गया है. किसान कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी में कुल 30 पदाधिकारी चुने गए हैं. यह किसान कांग्रेस कार्यकारिणी प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की किसानों के हितों में चलाई योजनाओं का प्रसार-प्रचार करेंगे. इससे पूर्व किसान कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी विशेष तौर पर उपस्थित रहे.

कार्यकारिणी में इनको मिली जिम्मेदारी: किसान कांग्रेस कार्यकारिणी में कुल 30 कार्यकर्ताओं को स्थान मिला है. जिसमें अध्यक्ष सोम कृष्ण, महासचिव प्यारे लाल वर्मा, उपाध्यक्ष लाल चंद, केहर सिंह, सतपाल, महेंद्र सिंह, जय राम सूर्यवंशी व वीरेंद्र कपिल को बनाया गया है. वहीं, महामंत्री का जिम्मा मोहन लाल, लीलाधर, खुशी राम, रामकृष्ण व प्रेम सिंह को सौंपा गया है. कार्यकारिणी में 7 सचिव भी बनाए गए हैं. जिसकी जिम्मेवारी सुरेश कुमार, राम लाल ठाकुर, कपिल देव ललित कुमार, वीरचंद, घनश्याम व महेंद्र ठाकुर को सौंपी गई है. वहींं, पदमा नंद को सलाहकार व खेमचंद को कोषाध्यक्ष चुना गया है. इसके अतिरिक्त मोहन लाल, टिकम, रमेश कुमार, देवकी नंद, यशवंत, घनश्याम, अश्वनी और चेतराम को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.

ब्लॉक कांग्रेस के इन पदाधिकारियों ने बैठक में लिया भाग: किसान कांग्रेस की बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के भी कई पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें करसोग शहरी के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरिओम शर्मा सहित जगत राम, उत्तम चंद चौहान, केवल शर्मा देशराज, युवराज, प्यारेलाल, भीमीराम, भीम सिंह, लालचंद शर्मा, महेंद्र ठाकुर, नानक चंद, पवन शर्मा, खेमराज, मोहन लाल व कौल राम वर्मा आदि उपस्थित रहे. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी का कहना है कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ा जाएगा. जिसमें कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठन अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे.

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार ने 1500 रुपए की गारंटी नहीं की पूरी, पहले से पेंशन ले रही महिलाओं की राशि 1500 रुपए की

ABOUT THE AUTHOR

...view details