हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kiratpur Manali fourlane: अब मंडी से पंडोह तक बनेगा टनल, NHAI कर रहा कार्य योजना पर काम, कंसल्टिंग एजेंसी को DPR बनाने के निर्देश - मंडी न्यूज

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर अब आने वाले दिनों में मंडी से पंडोह तक टनल का निर्माण किया जाएगा. इस को लेकर एनएचएआई ने इस कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया है. वहीं, टनल लेकर कंसल्टिंग एजेंसी को डीपीआर बनाने को कहा गया है. (Kiratpur Manali fourlane) (mandi to pandoh tunnel proposal)

Kiratpur Manali fourlane
मंडी से पंडोह तक बनेगा टनल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 12:28 PM IST

मंडी से पंडोह तक बनेगा टनल

मंडी: किरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत मंडी से पंडोह तक बनने वाले पैच को अब टनलों के माध्य्म से गुजारा जाएगा. एनएचएआई ने इसके लिए कार्य योजना बनाना शुरू कर दी है. साथ कंसल्टिंग एजेंसी को इसकी संभावनाएं तलाशने के साथ ही डीपीआर बनाने के आदेश दे दिए हैं. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने इसकी पुष्टि की है. यहां पर फोरलेन निर्माण का कार्य कर रही केएमसी कंपनी को भी रोड कटिंग का कोई भी नया काम शुरू न करने को कहा गया है. 4 मील से लेकर 7 मील तक बहुत बड़े हिस्से में अभी कटिंग का कार्य करने को है. इसके स्थान पर अब दो किलोमीटर लंबी टनल की प्रपोजल बनाई जा रही है.

बता दें कि बरसात के दिनों में 4 मील से लेकर 7 मील तक का पैच ही प्रशासन के लिए सिरदर्द बना रहा. 6 मील के पास सबसे ज्यादा भूस्खलन के कारण हाईवे बंद रहा और इसे बहाल करना प्रशासन के लिए बार-बार चुनौती भरा रहा. यह भी माना गया कि हाईवे के बार-बार बंद होने के कारण फोरलेन निर्माण के लिए की गई कटिंग ही है. इसलिए एनएचएआई अब इसके स्थान पर टनल निर्माण की तरफ आगे बढ़ रही है.

कीतरपुर-मनाली फोरलेन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने कहा मंडी से 4 मील और उसके बाद 7 मील से लेकर नवोदय स्कूल पंडोह तक फोरलेन की स्थिति ठीक है. यहां पर अधिकतर फोरलेन बनकर तैयार भी हो चुका है, लेकिन 4 मील से लेकर 7 मील के बीच अभी कटिंग का कार्य होना बाकी है. इस कार्य के स्थान पर टनल की संभावना को तलाशा जा रहा है. सिर्फ 2 किमी की एक टनल का प्रपोजल बनाया जा रहा है. उसकी डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है. मौजूदा हाईवे को भी आवागमन के लिए बहाल रखा जाएगा. यदि डीपीआर को मंजूरी मिलती है तो उसके बाद ही इस दिशा में आगे कार्य बढ़ पाएगा.

ये भी पढ़ें:Mandi News: पंडोह डैम के पास क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे दशहरे से पहले नहीं हो पाएगा बहाल! NHAI के लिए बना टेढ़ी खीर

Last Updated : Sep 26, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details