मंडी: करगिल दिवस के मौके पर आज पूरे देश में बहादुर सैनिकों की शहादत को याद किया जा रहा है. मंडी में करगिल विजय दिवस साथ मनाया गया. इस दौरान इंदिरा मार्केट स्थित शहीद स्मारक में एक कार्यक्रम के दौरान करगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों के शौर्य को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर मंडी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों, हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग मंडी के पदाधिकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि भेंट की व शहीदों के बलिदान को याद किया.
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि सेना के जवान देश की शान हैं. करिगल की लड़ाई में शहीद होने वाले सभी जवानों के योगदान को हमें हमेशा याद रखने की आवश्यक्ता है. उन्होंने कहा कि करगिल विजय देश के जवानों की शूरवीरता की कहानी है, जिसमें जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पिया.