हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करगिल विजय दिवस: मंडी में शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि - करगिल युद्ध में भारतीय जवानों का जज्बा

मंडी में कारगिल विजय दिवस पर इंदिरा मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (retired Brigadier Khushal Thakur) ने कहा कि तमाम कठिनाइयों के बाद भी करगिल युद्ध में भारतीय जवानों का जज्बा कम नहीं हुआ. वे दुश्मनों का डट कर मुकाबला करते रहे.

kargil vijay diwas in mandi
मंडी में करगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम.

By

Published : Jul 26, 2021, 5:06 PM IST

मंडी: करगिल दिवस के मौके पर आज पूरे देश में बहादुर सैनिकों की शहादत को याद किया जा रहा है. मंडी में करगिल विजय दिवस साथ मनाया गया. इस दौरान इंदिरा मार्केट स्थित शहीद स्मारक में एक कार्यक्रम के दौरान करगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों के शौर्य को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर मंडी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों, हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग मंडी के पदाधिकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि भेंट की व शहीदों के बलिदान को याद किया.

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि सेना के जवान देश की शान हैं. करिगल की लड़ाई में शहीद होने वाले सभी जवानों के योगदान को हमें हमेशा याद रखने की आवश्यक्ता है. उन्होंने कहा कि करगिल विजय देश के जवानों की शूरवीरता की कहानी है, जिसमें जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पिया.

वहीं, इस मौके पर करगिल हीरो रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि करगिल युद्ध पाकिस्तान की कायरता और हिन्दुस्तानी सेना के साहस की कहानी है. उन्होंने बताया कि किस प्रकार 60 दिनों तक लगातार चलने वाले युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को लोहे के चने चबाने पर मजबूर किया. उन्होंने बताया कि करगिल युद्ध में देश के 527, हिमाचल प्रदेश के 52 और मंडी जिला के 12 रणबांकुरों ने देश की रक्षा के लिए अपने पा्रणों की आहुति दी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जितने भी युद्ध हुए उनमें हिमाचल प्रदेश के जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:करगिल की विजय में चमक रहा देवभूमि के बांकुरों का खून, अब तो हिमालयन रेजिमेंट दे दो सरकार

ये भी पढ़ें:करगिल विजय दिवस: CM जयराम ने शहीदों को किया नमन, बोले- सीमा पर खड़े हैं वीरभूमि के जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details