मंडी के खलियार में होगा कार पार्किंग का विस्तार, गंदगी के साथ बंदरों के आतंक से भी मिलेगी मुक्ति - स्नातकोतर महाविद्यालय मंडी
मंडी के खलियार में होगा कार पार्किंग का विस्तार, गंदगी के साथ बंदरों के आतंक से भी मिलेगी मुक्ति
मंडी: जिला मुख्यालय मंडी के खलियार में नगर परिषद के माध्यम से कार पार्किंग का विस्तार किया जाएगा. इससे शहरवासियों को भी सुविधा मिलेगी.
डीसी ऋग्वेद ने स्नातकोतर महाविद्यालय मंडी में ऑडिटोरियम बनाने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कांगणी में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए अधिकारियों को मंदिर समिति से बातचीत कर इसका समाधान तलाशने और इसका प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि मंडी शहर में सड़कों की टायरिंग का कार्य गर्मियों के मौसम में पूर्ण कर लिया जाएगा. ताकि इसकी गुणवता बनी रहे.
इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए मंडी शहर में होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें आम लोगों को बंदरों के हमले से बचने के लिए क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया गया है.
उन्होंने लोगों से खुले में कूड़ा न फेंकने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर लगाम लगाने के लिए सन्यारढ़ी और टारना मंदिर के समीप कैमरे लगाए जाएंगे और दोषी पाए जाने पर लोगों के चालान भी काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिला में बेसहारा पशुओं के लिए गौसदन और गौ अभयारण्य भी बनाए जा रहे हैं. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, सहायक आयुक्त राज ठाकुर, उपमंडलाधिकारी सदर मदन कुमार व अन्य मौजूद रहे.