मंडी: धर्मपुर उपमंडल के पपलोग पंचायत के कराड़ी गांव के केतन पटियाल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर (Ketan Patial of Dharampur became lieutenant) जिला का नाम रोशन किया है. बीते दिनों देहरादून में हुई भव्य पासिंग आउट परेड में इनके पिता अशोक पटियाल और माता प्रोमिला पटियाल ने केतन के कन्धों पर स्टार लगा कर सुशोभित किया. केतन पटियाल ने वर्ष 2018 में अखिल भारतीय स्तर की एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की और उसके बाद वे तीन वर्षीय सेना के डिग्री कोर्स पास करने के लिए सेना अकादमी खड़गवासला गए, जहां उन्होंने बीटेक डिग्री में दूसरा स्थान हासिल किया.
खड़गवासला में डिग्री पास करने के बाद इन्हें आईएमए देहरादून में एक वर्ष के सैन्य अधिकारी के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया और इन्होंने इस प्रशिक्षण में 377 जेंटलमैन कैडेट्स में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक हासिल किया, जिसके लिए इन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. केतन पटियाल के दादा स्व अच्छर सिंह पटियाल भी भारतीय सेना की मेडिकल कोर में कैप्टन रहे हैं और इनका चचेरा भाई ऋषव पटियाल भी इलाहबाद में सेना की सिग्नल कोर में मेजर है.