मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बार फिर से सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल टूटा है. पिछली बार मंत्री के सामने प्रोटोकॉल टूटा था तो इस बार विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रोटोकॉल टूटा है. वहीं, प्रोटोकॉल टूटने का शिकार एक बार फिर से मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा हुए हैं. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया शहीद स्मारक गए हुए थे. यहां पर श्रद्धांजलि देने के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने श्रद्धांजलि दे दी.
इस बात को लेकर मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा विफर उठे और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास लगा दी. दरअसल, नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष के बाद विधायक का नंबर आना था, लेकिन कौल सिंह ठाकुर को तवज्जो दी गई, जबकि वो चुनाव हारे हुए हैं. इसी बात को लेकर अनिल शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों की क्लास लगा दी. वहीं, इस वाक्या के बाद मौके पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी अनिल शर्मा को मनाते हुए नजर आए.