मंडी:प्रदेश की जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आज हर वर्ग प्रदेश सरकार से निराश है. पेपर लीक मामले में प्रदेश की जयराम सरकार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में लिखा जाएगा. यह जुबानी हमला शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व द्रंग से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर किया है. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जयराम ठाकुर ने भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं छोड़ी. (Kaul Singh Thakur Target CM Jairam Thakur) (kaul singh thakur press confrence)
आज प्रदेश में डेढ़ लाख के करीब पद रिक्त चले हुए हैं. जेओए का रिजल्ट अभी तक नहीं निकला है और पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार ने जमकर घोटाला किया. पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में लिखा जाएगा. इतिहास में पहली बार सभी वर्ग प्रदेश सरकार से नाराज रहे. ऐसा कोई वर्ग नहीं था जिन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ धरना ना दिया हो. मंडी के लोगों को सीएम जयराम ठाकुर से कई उम्मीदें थी. लेकिन सीएम ने मंडी वासियों की आशा और उनका विश्वास दोनों खोया है.
वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार के मिशन रिपीट पर भी तंज कसा है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार का मिशन रिपीट मिशन डिफीट में बदलने वाला है. जयराम ठाकुर बार-बार रिवाज बदलने की बात कह रहे हैं, लेकिन सीएम पहाड़ियों का कौन सा रिवाज और कैसे बदलेंगे, हमें भी बताएं. सीएम जयराम ठाकुर पहाड़ियों का रिवाज तो नहीं बदल सकते लेकिन उनका ताज जरूर बदलकर रहेगा. 12 नवंबर को मतदान होने के बाद जब 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे तो भाजपा सत्ता से बाहर होगी. कांग्रेस पार्टी 45 से 50 सीटें जीतकर सत्ता वापसी करेगी.