हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौल सिंह का बयान: भाजपा 15 से 20 सीटों पर सिमट जाएगी

कांग्रेस से 8 बार विधायक रहे कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश में ज्यादा मतदान को कांग्रेस के पक्ष में बताया है. उन्होंने कहा कि यह मदतान लोगों ने जयराम सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए किया है.(Kaul Singh Thakur on BJP )

कौल सिंह का बयान
कौल सिंह का बयान

By

Published : Nov 16, 2022, 12:51 PM IST

मंडी:कांग्रेस से 8 बार विधायक रहे कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश में ज्यादा मतदान को कांग्रेस के पक्ष में बताया है. उन्होंने कहा कि यह मदतान लोगों ने जयराम सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से परेशान हो गई थी.(Kaul Singh Thakur on BJP )

लोगों ने इस बार भी प्यार दिया:कौल सिंह ठाकुर ने कहां कि लोगों ने 9वीं बार मुझे चुनने के लिए मतदान किया. लोगों का प्यार मेरे प्रति हमेशा रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के काम ठप हो गए थे. कुछ जगहों पर ही बस विकास हो रहा था. कांग्रेस का हमेशा लोकतंत्र पर विश्वास रहा, जबकि भाजपा तानाशाही पार्टी रही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी को हारने के बावजूद भी सीए बनाया गया. गुजरात में भी सभी को एक दिन में हटा दिया गया. (Kaul Singh Thakur on voting)

सीएम का फैसला सोनिया गांधी करेंगी:कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस इस बार 45 से 50 सीट जीतेगी. वहीं, भाजपा 15 से 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर उन्होंने कि यह फैसला चुनाव जीतने के बाद पार्टी के बड़े नेता और सोनिया गांधी करेंगी. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर द्रंग विधानसभा से चुनाव लड़ा है.

ये भी पढ़ें : कौल सिंह ठाकुर बोले- द्रंग की जनता मुझे 9वीं बार पहुंचाएगी विधानसभा, है पूरा विश्वास

ABOUT THE AUTHOR

...view details