मंडी:कांग्रेस से 8 बार विधायक रहे कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश में ज्यादा मतदान को कांग्रेस के पक्ष में बताया है. उन्होंने कहा कि यह मदतान लोगों ने जयराम सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से परेशान हो गई थी.(Kaul Singh Thakur on BJP )
लोगों ने इस बार भी प्यार दिया:कौल सिंह ठाकुर ने कहां कि लोगों ने 9वीं बार मुझे चुनने के लिए मतदान किया. लोगों का प्यार मेरे प्रति हमेशा रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के काम ठप हो गए थे. कुछ जगहों पर ही बस विकास हो रहा था. कांग्रेस का हमेशा लोकतंत्र पर विश्वास रहा, जबकि भाजपा तानाशाही पार्टी रही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी को हारने के बावजूद भी सीए बनाया गया. गुजरात में भी सभी को एक दिन में हटा दिया गया. (Kaul Singh Thakur on voting)