हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल दौरे पर द्रंग के दयोरी में प्रभावितों से मुलाकात करेंगी प्रियंका गांधी: कौल सिंह ठाकुर - प्रियंका गांधी के दौरे पर बोले कौल सिंह ठाकुर

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने शिवाबधार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर शिवाबधार में हुए नुकसान का जायजा लिया. कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज मंडी दौरे पर आएंगी. इस दौरान जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों से भी मुलाकात करेंगी. पढ़ें पूरी खबर... (Priyanka Gandhi In Himachal) (Priyanka Gandhi Himachal Tour)

kaul singh Thakur on priyanka Gandhi visit
प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे पर बोले कौल सिंह ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 6:03 AM IST

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का बयान

मंडी:पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने शिवाबधार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज (12 सिंतबर) को हिमाचल दौरे पर आ रही हैं. अपने दौरे के दारौन पियंका गांधी मंडी जिला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों से भी मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रियंका गांधी सेे द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली दयोरी पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए का भी अनुरोध किया जाएगा.

दरअसल, कौल सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली दयोरी पंचायत का दौरा प्रभावितों से मुलाकात करेंगी. कौल सिंह ने कहा कि दयोरी पंचायत में आपदा ने खूब कहर बरपाया है. क्षेत्र में एक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूरी तरह से जमीदोंज हो गई हैं. वहीं, दो गाड़ी और मोटरसाइकिल सहित एचआरटीसी की बस पूरी पहाड़ी के साथ खाई में समा गई. स्कूल को फिलहाल लोंगों के सहयोग कहीं और चलाया जा रहा है. कौल सिंह ने कहा कि हिमाचल में आई त्रासदी को बार बाद आग्रह करने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इस त्रासदी को राष्ट्रीय को आपदा घोषित करने के लिए अब केंद्र सरकार पर आग्रह के साथ दबाव भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जयराम अपने कार्यकाल में हिमाचल के इतिहास के सबसे खर्चीले मुख्यमंत्री रहे हैं. जयराम के कार्यकाल में प्रधानमंत्री 8 बार हिमाचल आए थे, तब तो पीएम हिमाचल को कुछ भी नहीं दे पाए थे, लेकिन आज हिमाचल आपदा के दौर से जूझ रहा है, प्रधानमंत्री को दिल खोलकर हिमाचल की मदद करनी चाहिए. ताकि बंद पड़ी सड़कों और स्कूलों को खोलने के साथ हिमाचल में बहाली के कार्य में तेजी लायी जा सके.

ये भी पढ़ें:मंगलवार को आपदा का जायदा लेने हिमाचल आएंगी Priyanka Gandhi Vadra, सीएम सुक्खू भी साथ रहेंगे

Last Updated : Sep 12, 2023, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details