हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठाकुर कौल सिंह की बेटी ने जीता जिला परिषद का चुनाव, चौथी बार हासिल की जीत

कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर ने स्योग वार्ड से जिला परिषद का चुनाव जीता है.चंपा ठाकुर ने हर बार अलग-अलग वार्ड से जिला परिषद का चुनाव जीता है. वह 2015-2017 तक मंडी जिला परिषद अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. 2017 में कांग्रेस के टिकट पर मंडी विधानसभा क्षेत्र चंपा ठाकुर ने विधानसभा चुनाव लड़ा था‌, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

By

Published : Jan 23, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 11:00 AM IST

zilla-parishad-election-from-suyog-ward, जिला परिषद चुनाव, स्योग वार्ड, चंपा ठाकुर
जीत के बाद चंपा ठाकुर

मंडी: ठाकुर कौल सिंह की बेटी ने चौथी बार जिला परिषद का चुनाव जीता है. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर ने स्योग वार्ड से जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. चंपा ठाकुर की यह लगातार चौथी जीत है.

स्योग वार्ड से जिला परिषद सदस्य की सीट महिला आरक्षित थी, यहां से 2 महिलाएं चुनावी मैदान में थी, चंपा ठाकुर का मुकाबला दया देवी से था, जिसमें चंपा ठाकुर को 7964 वोट मिले, जबकि दया देवी को 5575 को वोट मिले.

बधाई देने वालों का लगा तांता

चंपा ठाकुर ने 2389 मतों से दया देवी को पराजित किया है. बेटी की इस ऐतिहासिक जीत पर पिता कौल सिंह ठाकुर ने भी बधाई दी है. वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी चंपा ठाकुर के समर्थकउन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं.

2017 में लड़ा था विधानसभा चुनाव

बता दें कि चंपा ठाकुर ने हर बार अलग-अलग वार्ड से जिला परिषद का चुनाव जीता है. वह 2015-2017 तक जिला परिषद अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चंपा ठाकुर ने विधानसभा चुनाव लड़ा था‌, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

जिला परिषद का चुनाव जीतीं महेंद्र ठाकुर की बेटी, पिछला हिसाब किया चुकता

Last Updated : Jan 23, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details