हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी: कौल सिंह ठाकुर - himachal assembly election 2022

कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर का दावा है कि एग्जिट पोल में जो बताया गया ठीक उसके विपरीत हिमाचल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. कांग्रेस 40 से 45 सीटों पर कब्जा कर सरकार बनाएगी. (himachal assembly election 2022)

कौल सिंह ठाकुर
कौल सिंह ठाकुर

By

Published : Dec 6, 2022, 10:18 AM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आए एग्जिट पोल पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में और कांग्रेस प्रदेश में 40 से 45 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी. वहीं कौल सिंह ठाकुर ने 'गोदी ' मीडिया पर भी टिप्पणी की है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि एग्जिट पोल में 'गोदी ' मीडिया ने भारतीय जनता पार्टी को अधिक सीटें दी, लेकिन चुनावी नतीजे एग्जिट पोल से विपरीत होंगे. पूरे प्रदेश में चुनावी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे और कांग्रेस एक तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. (himachal assembly election 2022)

धन बल व षड्यंत्र का मुकाबला किया:कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता का जनादेश ईवीएम में बंद है जो 8 दिसंबर को खुलेगा. 8 दिसंबर को जो चुनावी नतीजे सामने आएंगे वह कांग्रेस पार्टी के पक्ष में होंगे. कांग्रेस ने एकजुटता के साथ भाजपा के धन बल व षड्यंत्र का मुकाबला किया, जिसमें प्रदेश की जनता ने भी कांग्रेस का साथ दिया है. उससे तय हो गया है कि प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे लेकर जाएगी. (Kaul Singh Thakur claims Congress will win )

ये भी पढ़ें : Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details